राजद प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत उनका बयान दर्ज करवाया। ईडी द्वारा राबड़ी देवी से पूछताछ पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कहा कि इसमें आश्चर्य वाली क्या बात है। कर्नाटक चुनाव खत्म हो चुका है। भाजपा के लोग 2024(चुनाव) को लेकर सबसे ज्यादा बिहार से डरे हुए हैं। उसी को लेकर ये लोग कार्रवाई कर रहे हैं। अभी मेरा चार्जशीट में नाम नहीं है लेकिन हो सकता है सप्लीमेंट्री चार्जशीट कर दें और उसमें मेरा भी नाम जोड़ दें।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले भी ये सब हुआ है। जनता सब देख रही है, जान रही है। कोई फर्क नहीं पड़ता है। सांच को आंच की जरूरत नहीं होती। तेजस्वी यादव ने याद दिलाते हुए कहा कि कितनी बार रेड पड़ चुका है, कितनी जांच एजेंसियों ने रेड मारा उसका आंकड़ा नहीं है। जांच एजेंसी को भी नहीं पता होगा कि कितनी बार छापा मारा है। कितनी बार समन किया और कितनी बार केस क्लोज करके फिर ओपन कर दिया। ये भी डेटा उनके पास नहीं होगा।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मार्च में राजद प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद से नौकरियों के लिए जमीन मामले में पूछताछ की थी। सीबीआई ने अक्टूबर 2022 में, लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी सहित 16 आरोपी लोगों के खिलाफ आपराधिक साजिश और भ्रष्टाचार के अपराधों के मामले में चार्जशीट दायर की। चार्जशीट के अनुसार, लालू प्रसाद और अन्य के खिलाफ प्रारंभिक जांच के परिणाम के बाद मामला दर्ज किया गया था।