नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में कई युवा खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इनमे रिंकू सिंह, शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल का नाम सबसे ऊपर रखा जा रहा है. इसके अलावा और भी कई खिलाड़ी हैं जो बेहतरीन फॉर्म में हैं. आईपीएल 2008 और 2018 में विनिंग टीम का हिस्सा रह चुके शेन वॉटसन ने बताया है कि आईपीएल का अगला बड़ा नाम कौन होगा? हैरान करने वाली बात यह यही कि उन्होंने भारत के युवाओं का नाम नहीं लिया.
वॉटसन ने जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान कहा, ” मुझे लगता है कि कैमरन ग्रीन आईपीएल का अगला बड़ा नाम हो सकता है. वह अभी भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा हैं. मुझे ऐसा लगा रहा है की वह भविष्य में बहुत बड़ा करने वाले हैं.” बता दें कि शेन वॉटसन फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स टीम के असिस्टेंट कोच भी हैं.
कैमरन ग्रीन को इस साल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपए में खरीदा था. वह पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे यही वजह है कि उन्हें मुंबई ने इतनी महंगी रकम देकर टीम में शामिल किया. हालांकि, उनका प्रदर्शन पूरे सीजन ठीक-ठाक रहा है.
ग्रीन ने इस साल आईपीएल में अब तक 13 मैच खेलें हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 40 के औसत से 281 रन निकले. उनका उच्चतम स्कोर 67 का रहा. उन्होंने 2 फिफ्टी भी जड़ी. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए ग्रीन ने 13 मैचों में सिर्फ 6 विकेट चटकाए