IPL 2023: ऑरेंज पर विदेशी तो पर्पल कैप पर भारतीय खिलाड़ी का कब्जा, देखें टॉप 3 की लिस्ट

IPL 2023: ऑरेंज पर विदेशी तो पर्पल कैप पर भारतीय खिलाड़ी का कब्जा, देखें टॉप 3 की लिस्ट

आईपीएल 2023 का 16वां सीज़न अब अपने अंत की ओर है. इस टूर्नामेंट में अब कुछ ही मुकाबले बचे हैं. कई खिलाड़ियों ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. खास कर युवाओं के लिए यह सीजन बेहद ही खास रहा. 64 मुकाबलों के बाद ऑरेंज कैप पर विदेशी तो वहीं पर्पल कैप पर भारतीय खिलाड़ी का कब्जा है.

सबसे पहले बात करते हैं ऑरेंज कैप की. ऑरेंज कैप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी के पास है. उन्होंने 12 मैचों में अब तक  631 रन बनाए हैं. उनका औसत करीब 57 का रहा है. डू प्लेसी ने 150 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से पूरे सीजन में बैटिंग की है.

ऑरेंज कैप जीतने की रेस में लिस्ट में दूसरे स्थान पर शुभमन गिल हैं. शुभमन गिल ने पिछले कुछ महीनों में काफी प्रभावित किया है. पहले टीम इंडिया के लिए और अब वह गुजरात के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने 13 मैचों ने अब तक 576 रन बनाए हैं

तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल हैं. जयसवाल ने 13 मैचों में अब तक 48 के औसत से कुल 575 रन बनाए हैं. उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 फिफ्टी भी जड़ी है. यशस्वी ने इस सीजन 140 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है

पर्पल कैप जीतने की रेस में सबसे ऊपर गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं. शमी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने 13 मैचों में अब तक कुल 23 विकेट चटकाए हैं. उनकी इकोनॉमी करीब 7.50 की रही है. इस साल 4 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने 2 बार किया है

दूसरे नंबर पर भी गुजरात टाइटंस के राशिद खान हैं. राशिद ने ने 13 मैचों में अब तक कुल 23 विकेट लिए हैं. उनकी इकोनॉमी 8 से भी काम की रही है. जरूरत पड़ने पर उन्होंने बल्ले से भी कोहराम मचाया है. राशिद ने 1 बार 4 विकेट लिए हैं

तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल हैं. चहल ने 13 मैचों में अब तक 21 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने इस साल 3 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है


 iihf78
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *