लोकसभा चुनाव के लिए BJP बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान का नाम चाय पर चर्चा है। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद, विधायक उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के विशिष्ट लोगों के परिवारजनों से उनके घर पर जाकर मिलेगी और चाय पर चर्चा करेंगे।
जाने कौन हैं प्रदेश के विशिष्ट परिवार, जिनसे जनप्रतिनिधि मुलाकात करेंगे...
समस्याओं को जानेंगे, जो मुद्दा बन सकें
इनमें प्रदेश भर के खिलाड़ियों से बीजेपी के जनप्रतिनिधि मुलाकात करेंगे। जिन्होंने खेल जगत में बेहतर प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन किया है। इसी तरह प्रदेश के नामचीन कलाकार, वैज्ञानिक, डॉक्टर, व्यापारी, उद्योगपति और शहीद के परिवारों से स्थानीय जनप्रतिनिधि घर पर चाय पर चर्चा करेंगे। उनकी और प्रदेश की समस्याओं को जानने का प्रयास करेंगे। इन्हीं मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा।
सांसदों और विधायकों को दी गई जिम्मेदारी
इस अभियान की जिम्मेदारी पार्टी ने सभी लोकसभा सीटों पर अपने सांसदों और विधायकों दी है। ये भी पता करने के लिए कहा गया है कि केंद्र और प्रदेश सरकार की वह कौन सी योजनाएं हैं, जो लोगों तक पहुंच रही हैं और कौन सी ऐसी योजनाएं हैं, जिससे लोग वंचित हैं।
यूपी में 20 हजार परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य
प्रदेश भर के सभी जनप्रतिनिधियों को बीजेपी की तरफ से यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने लोकसभा क्षेत्र के 250 परिवारों को चिह्नित करें। प्रत्येक परिवार के घर पर जाकर उनसे मुलाकात करें। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष में 20 से 30 जून तक अलग-अलग माध्यमों से लोगों के बीच पहुंचे और संपर्क साधने का काम करें। इस अभियान के जरिए बीजेपी पूरे प्रदेश के 20 हजार परिवारों से संपर्क करने वाली है।
यूपी से होगी अभियान की शुरुआत
बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयारी की शुरुआत उत्तर प्रदेश से करेगी। यही कारण है कि यूपी से ही इस अभियान को शुरू किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। जोकि केंद्र में बीजेपी सरकार बनी रहने में मददगार हैं। पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो उत्तर प्रदेश में ही बीजेपी को सत्ता तक पहुंचाने का काम किया है। यही कारण है कि इस अभियान को उत्तर प्रदेश से शुरू किया जाएगा।
2019 लोकसभा चुनाव से पहले भी बीजेपी ने शुरू किया था अभियान
ऐसा पहली बार नहीं है, जब बीजेपी इस तरह का संपर्क अभियान शुरू करने जा रही है। इससे पहले 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले भी बीजेपी ने संपर्क फॉर समर्थन अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत सभी बड़े नेताओं ने मोदी सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जागरूकता फैलाने का भी काम किया था।
उस वक्त अमित शाह ने दिल्ली में पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह और संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। और पूरे देश भर में बीजेपी के सभी बड़े चेहरे एक लाख से अधिक प्रबुद्ध जनों से मुलाकात कर मोदी सरकार की योजनाओं और पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी देने का काम किया था।