द केरल स्टोरी की तरह लड़की भगाई, मेरठ में हंगामा

द केरल स्टोरी की तरह लड़की भगाई, मेरठ में हंगामा

मेरठ में फिल्म द केरल स्टोरी की तरह की घटना सामने आई है। जिसमें विशेष समुदाय का युवक, हिंदू युवती को अपने साथ ले गया। 20 दिन से युवती लापता है। बुधवार शाम युवती बरामद हुई, तो पता चला कि उसको फंसाने के लिए युवक ने अपनी पहचान बदली थी। बाद में धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा किया। वो आरोपी युवक और उसके परिवार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

भगाने के बाद युवती को बताया कि मेरा नाम सोहेल है

बुधवार देर रात हिंदू जागरण मंच ब्रहमपुरी थाना पहुंचे और हंगामा किया। मंच के महानगर संयोजक ललित ने बताया कि ब्रहमपुरी से एक युवती 20 दिन यानी 28 अप्रैल से गायब थी। बुधवार शाम युवती मिली तो पता चला कि उसे गैर संप्रदाय का युवक अपने साथ ले गया था। युवक ने अपना नाम टीनू बताया जबकि असल नाम सोहेल है।

नाम बदलकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया। उससे 50 हजार रुपए भी मंगा लिए। फिर उसको सरधना ले गया। यहां युवती पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाया। परिजनों ने बेटी की बरामदगी के लिए एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया था।

युवक, परिजनों को किया जाए गिरफ्तार

बुधवार को ब्रह्मपुरी पुलिस युवती को बरामद कर थाने ले आई। वहीं हिन्दू जागरण मंच के महानगर संयोजक ललित गुप्ता अमूल सहित कई पदाधिकारियों को जानकारी हुई तो उन्होंने ब्रह्मपुरी थाने का घेराव कर हंगामा कर दिया। महानगर संयोजक ललित गुप्ता ने हंगामा करते हुए ब्रह्मपुरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर युवती को अपहरण करने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। हिन्दू जागरण मंच ने गैर संप्रदाय के युवक सुहेल और उसके परिवार वालों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी विष्णु कौशिक का कहना है बजरंग दल वालों ने शिकायत की है। उसकी जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Required fields are marked *