मुंबई: 25 करोड़ की रिश्वत के मामले में सीबीआई की जांच में घिरे समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. ड्रग्स केस में आरोपी करण सजनानी ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लगाए हैं. करण सजनानी ने कहा है कि सुशांत सिंह को लेकर साजिश रचने का आरोप अपने ऊपर लेने के लिए उस वक्त के मुंबई एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और अधिकारी आशिष रंजन ने उस पर दबाव बनाया था.
करण सजनानी ने कहा है कि, ‘समीर वानखेड़े ने उससे कहा था कि अगर मैं सुशांत केस में आरोपी बनने को तैयार हो जाऊं तो बदले में वो मुझे जेल से जल्द से जल्द बाहर निकालने में मदद करेंगे.’ इस बीच समीर वानखेड़े के लिए एक राहत की खबर यह आई है कि हाईकोर्ट ने सीबीआई को समीर वानखेड़े से पूछताछ करने पर तत्काल के लिए रोक लगा दी है.
सुशांत केस में आरोपी बन जाता, तो वे मुझे जेल से छुड़ाने में मदद करने वाले थे‘एनसीबी अधिकारी आशिष रंजन और समीर वानखेड़े ने कहा था कि फिलहाल तुम पर 200 किलो गांजा रखने के मामले में कार्रवाई कर रहे हैं. लेकिन दो हफ्ते बाद तुम्हें फिर आना होगा और सुशांत सिंह केस में आरोपी बनना होगा.’ करण सजनानी का कहना है कि बाद में उनके पास गांजा होने की बात भी गलत साबित हुई.
‘पता नहीं वे सुशांत केस में मुझे क्यों घसीट रहे थे, उन्हें 30 लोगों की जरूरत थी’
आगे करण सजनानी ने कहा कि ‘समीर वानखेड़े को सुशांत केस में साजिश रचने वाले 30 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात दिखानी थी. इस वजह से उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उनकी मदद करूं, बदले में वे मुझे जल्दी से जल्दी जेल से बाहर निकालने में मदद करेंगे. लेकिन मैं सुशांत सिंह को जानता तक नहीं था. वे ऐसा क्यों कर रहे थे? यह मुझे मालूम नहीं.’
हाईकोर्ट ने वानखेड़े से पूछताछ के लिए सीबीआई पर लगाई रोक
दरअसल एनसीबी ने एनसीपी नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान पर ड्रग्स मामले में केस दर्ज किया था. इस ड्रग्स मामले में करण सजनानी सह आरोपी है. दूसरी तरफ सीबीआई आर्यन खान को छोड़ने के बदले 25 करोड़ की रिश्वत मांगने के मामले में समीर वानखेड़े से पूछताछ और जांच कर रही है. इस मामले में वानखेड़े पर केस दर्ज कर सीबीआई की टीम ने वानखेड़े से संबंधित ठिकानों पर छापेेमारी की है. फिलहाल हाईकोर्ट ने सीबीआई को वानखेड़े से पूछताछ करने से रोक दिया है.