सुपरहिट होने के बावजूद ‘द केरल स्टोरी’ में दर्शाए गए कुछ आंकड़ों पर लोगों सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में मुंबई में आयोजित की गई प्रेस कांफ्रेंस में फिल्म के निर्माता विपुल शाह के साथ साथ निर्देशक सुदीप्तो सेन ने अब इस बारे में खुलकर बात की.
विपुल शाह ने कहा कि, फिल्म में आंकड़ों पर बहुत बड़ी बहस चली थी. आज 26 लड़कियां अभी यहां इस इवेंट में मौजूद हैं और अभी इन्होंने खुद बताया कि,”सिर्फ एक संस्था का नम्बर सात हजार है. मुझे लगता है कि अब ये 32 हजार जैसे आंकड़ों को अवॉयड करने देना चाहिए. हम खुद सैंकड़ों लड़कियों से मिल चुके हैं. ऐसे में सिर्फ तीन को लेकर बात की गई है, ये बात कहना गलत है. चूकिं फिल्म में तीन लड़कियों की कहानी दर्शायी गई है. इसलिए तीन का नंबर डाला गया है.”
खराब हो रही हैं लड़कियों की जिंदगी
विपुल शाह ने आगे कहा कि,”हकीकत में जो केरल में हो रहा है. उसका तीन के नंबर से कोई वास्ता नहीं है. ये फिल्म तीन लड़कियों की कहानी के जरिए हजारों लड़कियों की कहानी दर्शकों तक लेकर आई है. मुझे बहुत दुख भी हुआ कि मीडिया के ही कुछ लोगों ने विवाद का साथ दिया और हमें नीचा दिखाने की कोशिश की. हालांकि हम कुछ भी नहीं है. लेकिन जो इतनी सारी लड़कियों की जिंदगियां खराब हो रही हैं. उनका साथ ना देकर और फिल्म को झूठा साबित करने की कोशिश करना कहां तक सही है, ये आप खुद तय करें.”
लड़ाई को मत करे कमजोर
आंकड़ों पर चैलेंज करने वाले लोगों पर पलटवार करते हुए विपुल शाह ने कहा कि,”सात हजार से लेकर 32 हजार तक के नंबर पर हम जल्दी ही सबूत लेकर आएंगे. हम सारे खुलासे करेंगे. उसके बाद मैं देखना चाहूंगा कि हमारी आलोचना करने वाले लोग अपना रुख बदलेंगे या नहीं. हमारे बारे में वो क्या सोचते हैं. उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन आप इन लड़कियों की लड़ाई को कमजोर मत करिए. मेरी गुजारिश है कि आप इन लड़कियों के साथ अन्याय मत करिए.”