Shah Rukh Khan: शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ रिलीज होने से पहले ही कोर्ट तक पहुंच गई है. फिल्म के फोटो और वीडियोज ऑनलाइन लीक हुए थे, जिसके बाद मेकर्स की ओर से इस मामले में कोर्ट में केस किया गया था. कोर्ट ने ट्विटर से ‘जवान’ फिल्म की सभी क्लिप्स हटाने के आदेश दिए थे. अब इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने ट्विटर से शाहरुख खान की फिल्म की क्लिप शेयर करने वाले यूजर्स की पूरी डिटेल जानकारी मांगी है.
कोर्ट ने क्लिप लीक करने वालों की ई-मेल आईडी, आईपी एड्रेस और फोन नंबर से जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए कहा है. इस मामले में रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से मुकदमा दायर किया गया था. जिसके बाद ट्विटर, यूट्यूब और रेडिट को फिल्म से जुड़ी जानकारी, फोटो और वीडियो हटाने के निर्देश दिए थे.
शाहरुख खान की कंपनी की ओर से वकील ने दावा किया है कि ऐसे 5 ट्विटर अकाउंट हैं, जो फिल्म से जुड़ी जानकारी लगातार शेयर कर रहे हैं. अब वकील ने उन सभी अकाउंट से जुड़ी जानकारी शेयर करने की रिक्वेस्ट की है साथ ही ये भी कहा है कि इन लोगों की काफी पहुंच है. कोर्ट ने आदेश दिया कि ट्विटर इन अकाउंट्स की जानकारी शेयर करे.
आपको बता दें इससे पहले अप्रैल में कोर्ट ने इस मामले में सभी वेबसाइट और इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनियों पर शाहरुख खान की फिल्म जवान के फोटो, गाना, ऑडियो और वीडियो क्लिप बिना लाइसेंस शेयर करने पर रोक लगा दी थी.
शाहरुख खान की फिल्म जवान की शूटिंग पिछले दिनों कई अलग-अलग लोकेशन्स पर की गई. इस दौरान फिल्म की शूटिंग के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर फैंस ने शेयर किए. जबकि अभी तक फिल्म के वीडियो या फोटो शेयर करने का लाइसेंस कंपनी की ओर से नहीं दिया गया है. शाहरुख खान की फिल्म जवान 7 सितंबर 2023 को रिलीज होगी.