राजधानी दिल्ली में 18 मई की सुबह अच्छी बारिश हुई. दिल्ली वालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली. देर रात उमस के बाद हुई बारिश से आज सुबह लोग सुहाने मौसम का आनंद लेते हुए उठे. राजधानी में इसके साथ ही तापमान में गिरावट आई. न्यूनतम तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस हो गया और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पर है. दिन में भी बादल छाए रहने का अनुमान है. इनके अलावा देश के अलग-अलगे हिस्से में आज बारिश का अनुमान है. कई राज्यों में हीटवेव का भी अनुमान है.
मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों के दौरान आंध्र प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के तटीय इलाकों में लू चल सकती है. जबकि उत्तर पश्चिमी राज्यों दिल्ली, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 18 मई तक धूल भरी आंधी चल सकती है. उधर हिमाचल प्रदेश के कई जिले में आज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. शनिवार तक यहां गरज के साथ बारिश का अनुमान है. इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना है.
उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अनुमान
उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का अनुमान है. आईएमडी ने बताया कि लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम छपरौला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद इलाके में आज हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादल छाया रह सकता है तो पूर्वांचल में अगले दो दिनों तक हीट वेव का अनुमान है. प्रयागराज, आगरा, मेरठ, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में मौसम साफ रहेगा. इसके आसपास के इलाकों में तेज धूप के साथ भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.
उत्तर पूर्व में भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पूर्वी राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अनुमान है. आज असम, मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. अधिकांश स्थानों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस बीच गरज के साथ बिजली गिरनी का अनुमान है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी आज हल्की से मध्यम वर्षा का अनुमान है. आईएमडी ने चेतावनी दी की इस दरमियान अलग-अलग स्थानों पर तेज हवा के साथ आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है.