केंद्रीय कैबिनेट मंत्री किरेन रिजिजू का मंत्रालय बदला गया है. उनकी जगह पर अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रिजिजू को अर्थ साइंस मंत्रालय सौंपा गया है. अर्जुन राम मेघवाल को कानून राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. पीएम मोदी की कैबिनेट में ये बड़ा फेरबदल है. आपको बता दें कि काफी वक्त से किरेन रिजिजू और सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को लेकर तनाव था. दोनों के बीच बयानबाजी भी हुई थी. सुप्रीम कोर्ट कानून मंत्री के इस व्यवहार से ख़फा भी था.
किरेन रिजिजू का बार-बार कहना था कि कॉलेजियम के जरिए जजों का चुनाव नहीं होना चाहिए. जबकि सुप्रीम कोर्ट साफ कर चुका था कि जजों की नियुक्ति के लिए इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने तब ये भी कहा था कि ऐसा ही तरीका कई देशों में अपनाया जा रहा है. पहली बार खुल के दोनों के बीच तनाव तब आई थी जब सौरभ कृपाल का मामला सामने आया था. सौरभ कृपाल को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया था. लेकिन कानून मंत्रालय ने इनकी फाइल को मंजरी नहीं दी थी.