IPL 2023 में रोचक हुई जंग, फिसड्डी बने किंगमेकर, लूजर्स से मिली हार विनर्स को कर देगी बाहर

IPL 2023 में रोचक हुई जंग, फिसड्डी बने किंगमेकर, लूजर्स से मिली हार विनर्स को कर देगी बाहर

नई दिल्‍ली: आईपीएल 2023 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले अपने आखिरी दौर में हैं. आईपीएल इतिहास में हर सीजन यह आखिरी दौर ही सबसे रोमांचक होता है. टीमें और खिलाड़ी ही नहीं बल्कि उनके फैंस की धड़कने भी इस वक्‍त तेज हो जाती हैं. हर सीजन टूर्नामेंट में सबसे निचले पायदान पर रहने वाली फिसड्डी टीमें आखिरी दौर में एकाएक किंगमेकर की भूमिका में आ जाती हैं. पूरे टूर्नामेंट में यह ‘लूजर्स’ टीमें टॉप 4 में जगह बनाने के लिए जंग लड़ रहीं ‘विनर्स’ टीमों के लिए वरदान और अभिशाप दोनों ही साबित होती रही हैं.

आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुल 10 टीमों में 2 प्वाइंट्स टेबल में फिसड्डी रही हैं. एक है 8 अंको के साथ नौवें नंबर पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद. दूसरी है 8 ही अंक जुटा पाई दिल्ली कैपिटल्स. आईपीएल में विनर्स और लूजर्स कटैगरी में आने का सीधा सा फंडा है. जो टीम अपने कुल मैच के आधे से ज्यादा जीतेगी वह विनर्स में शुमार होगी और प्लेऑफ का टिकट कटाएगी. वहीं, जो टीम अपने कुल मुकाबलों के आधे से कम जीतेगी वह निश्चित रूप से टूर्नामेंट से अपनी विदाई का रास्ता बनाती है.

ग्रुप स्टेज के कुल 14 मुकाबलों में विनर्स बनने के लिए कम से कम 8 मैच जीतना जरूरी है. आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस 9 मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्‍स और लखनऊ सुपर जायंट्स 13 मुकाबलों में 7-7 मैच जीतकर और अपने ड्रॉ मैच में 1-1 अंक बांटकर 15 अंकों के साथ विनर्स की कटैगरी में शुमार हैं. मुंबई इंडियंस ने अब तक 13 मैचों में 7 में जीत दर्ज की है और उसे भी फ‍िलहाल इसी लिस्‍ट में माना जाएगा.

लूजर्स कटैगरी की दिल्ली कैपिटल्स का आखिरी मैच 20 मई को चेन्नई से है. दिल्ली से हारने पर सीएसके की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म हो सकती हैं. वजह, अगर मुंबई व लखनऊ अपना अंतिम मैच जीत गईं और पंजाब अपने दोनों मैच जीती तो यह तीनों टीमें ही प्लेऑफ में पहुंच जाएंगी. वहीं, दूसरी लूजर टीम सनराइजर्स हैदराबाद 21 मई को मुंबई से अपना आखिरी मैच खेलेगी. सनराइजर्स जीती तो मुंबई भी प्लेऑफ की रेस से बाहर. अब तक सिर्फ 6 मैच जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडडर्स अपना आखिरी मुकाबला 20 मई को लखनऊ से खेलेगी. केकेआर के जीतने पर 15 अंकों के बावजूद लखनऊ की प्लेऑफ की उम्मीद धराशायी हो सकती हैं.

Leave a Reply

Required fields are marked *