The Kerala Story: केरल की रियल लाइफ विक्टिम? सुदिप्तो सेन लड़कियों को सामने लाए, सभी के धर्म परिवर्तन का किया दावा

The Kerala Story: केरल की रियल लाइफ विक्टिम? सुदिप्तो सेन लड़कियों को सामने लाए, सभी के धर्म परिवर्तन का किया दावा

The Kerala Story: सुदिप्तो सेन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी हर तरफ छाई हुई है. फिल्म में केरल की तीन लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका धर्मांतरण होता है. फिल्म में ये दावा किया गया है कि ऐसा लगभग केरल की 32 हजार से ज्यादा लड़कियों के साथ हुआ है. उनका धर्म बदलकर उन्हें आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल कराया गया था.

जब से ये फिल्म रिलीज हुई उसके बाद से ही इसमें किए जा रहे दावे पर सवाल खड़े हो रहे हैं. फिल्म को प्रोपेगेंडा कहा जा रहा है. हालांकि फिल्म को सिनेमाघरों में अच्छा रेस्पांस भी मिल रहा है. इसी बीच 17 मई को फिल्म के डायरेक्टर सुदिप्तो सेन ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां वो अर्श विद्या समाजम संस्था की लगभग 26 लड़कियों के साथ सामने आए. उन्होंने दावा किया कि ये सभी लड़कियां का धर्मा परिवर्तन हुआ था.

सुदिप्तो सेन ने कही ये बातें

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुदिप्तो सेन ने धर्मांतरण को झेल चुकी श्रुति नाम की एक लड़की का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब वो इंटरव्यू करने के लिए श्रुति के घर गए थे तो घर में बिजली नहीं थी. जब वो लोग बाजार से सब्जी लेकर आते थे तो उनते बैग छीन लिए जाते थे. सुदिप्तो ने श्रुति के बारे में कहा कि वो लोग बिना खाए और बिना बिजली के रात गुजारते थे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मेकर्स ने कई पीड़ित लड़कियों को पेश किया. उनमें से एक लड़की ने बात करते हुए कहा कि उन सभी को हर दिन ऐसे 5 से 10 फोन कॉल आते हैं और लोग उनसे कहते हैं कि उनके परिवार में बेटी के साथ बेटों के साथ भी ये हो रहा है. सुदिप्तो सेन ने जिस श्रुति नाम की लड़की का जिक्र किया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उसने भी अपनी बात रखी और कहा कि द करेल स्टोरी के बाद दुनिया के हर कोने से उनके पास कॉल आ रहे हैं और पैरेंट्स, लड़कियां, लड़के कह रहे हैं कि उन्हें भी ऐसी दिक्कत हुई है.


 7tvyji
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *