मुनव्‍वर फारुकी को बुलाना स्‍टार स्‍पोर्ट्स को पड़ा भारी, चैनल बॉयकॉट करने की मांग

मुनव्‍वर फारुकी को बुलाना स्‍टार स्‍पोर्ट्स को पड़ा भारी, चैनल बॉयकॉट करने की मांग

नई दिल्‍ली: आईपीएल 2023 के दौरान आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्‍टार स्‍पोर्ट्स लाइव मैच के दौरान कमेडियन मुनव्‍वर फारुकी को दिखाने के कारण विवादित में फंसता नजर आ रहा है. मांग की जा रही है  कि स्‍टार स्‍पोर्ट्स का बहिष्कार किया जाना चाहिए. मैच के दौरान आईपीएल से जुड़े शो के दौरान फारुकी की मौजूदगी को देखकर फैन्‍स इस वक्‍त बुरी तरह भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. 12 मई को मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस मैच के दौरान मुनव्‍वर की लाइव शो पर मौजूदगी पर नाराजगी व्‍यक्‍त की जा रही है.

साल 2021 में धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में कमेडियन मुनव्‍वर फारुकी की गिरफ्तारी हुई थी. हालांकि बाद में वो बेल पर रिलीज भी हो गए थे. आरोप है कि अपने एक शो के दौरान  मुनव्‍वर फारुकी ने हिन्‍दू देवी देवताओं का मजाक उड़ाया था. जिससे कुछ संगठन भड़क गए और फिर उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया. बताया जा रहा है कि यह कमेंट उन्‍होंने इंदौर में एक कॉफी शॉप में शो के दौरान एक जनवरी 2021 को किए थे.

बीजेपी एमएलए मालिनी लक्ष्‍मण सिंह गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह गौड़ ने इस बाबत इंदौर में एफआईआर दर्ज कराई थी. साथ ही मुनव्‍वर फारुकी पर आरोप है कि उन्‍होंने बिना इजाजत कोरोना महामारी के बीच में शो का आयोजन किया था. मध्‍यप्रदेश हाई कोर्ट ने पेश मामले में उनकी बेल को यह कहते हुए दरकिनार कर दिया था कि सदभाव बनाए रखना भी एक संवैधानिक दायित्‍व होता है. इसके बाद फरवरी 2021 में सुप्रीम कोर्ट से उन्‍हें राहत मिली और वो अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर हाए.


 iwzd3h
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *