Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट टेबल में अभी तीसरे नंबर पर है. उसने अब तक खेले 12 में से 7 मैच जीते हैं और उसके 14 अंक हैं. गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है. मुंबई की टीम आज एक अहम मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ने जा रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या मुंबई आज का मैच हारने के बाद प्लेऑफ में पहुंच सकेगी या नहीं. आइए आपको इसका पूरा गणित समझाते हैं...
मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है. उसने रिकॉर्ड 5 बार इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता है. आईपीएल 2023 की बात करें, तो रोहित शर्मा की अगुआई में टीम ने अब तक खेले 12 में से 7 मैच में जीत दर्ज की है. 5 में उसे हार मिली. टीम 14 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है. मुंबई आज अपने 13वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी. लखनऊ के 12 मैच में 13 अंक हैं और वह टेबल में चौथे नंबर पर बनी हुई है
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आज लखनऊ में होने वाले मैच में यदि मुंबई इंडियंस को हार मिलती है, तो उसके प्लेऑफ की उम्मीद जिंदा रहेगी या नहीं. मुंबई की टीम यदि आज का मैच हार जाती है, तो वह अधिकतम 16 अंक तक ही पहुंच सकेगी. ऐसे में उसे दूसरी टीम के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. लखनऊ सुपर जायंट्स के 13 मैच में 15 अंक हो जाएंगे. गुजरात के 13 मैच में 18 वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के 13 मैच में 15 अंक हैं. यानी मुंबई की हार के बाद 3 टीमों के 15 या उससे अधिक अंक हो जाएंगे.
मुंबई इंडियंस को अंतिम मैच में 21 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है. हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. जबकि गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में जगह बना ली है. लखनऊ की बात करें, तो उसे अंतिम मैच में 20 मई को केकेआर से भिड़ना है. यह मैच जीतने पर उसे 17 अंक हो जाएंगे. केकेआर के अभी 13 मैच में 12 अंक हैं
मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा खतरा विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की है. उसके 12 मैच में 12 अंक है. टीम यदि दोनों मैच जीत लेती है, तो उसके भी 16 अंक को जाएगी. आरसीबी का नेट रनरेट मुंबई के मुकाबले बेहतर है. मुंबई का रनरेट -0.117 है, तो आरसीबी का 0.166 है. आरसीबी को हैदराबाद और गुजरात टाइटंस से मुकाबला खेलना है. पंजाब के 12 मैच में 12 अंक है. शिखर धवन की अगुआई वाली टीम भी 16 अंक तक पहुंच सकती है, लेकिन नेट रनरेट मुंबई से भी खराब -0.268 है. उसे दिल्ली और राजस्थान से भिड़ना है
मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन आईपीएल 2022 में बेहद खराब रहा था. टीम सिर्फ 4 ही मैच जीत सकी थी और प्वाइंट टेबल में सबसे निचले स्थान पर रही थी. रोहित शर्मा की टीम अंतिम दोनों मैच जीतकर टॉप-2 में जगह बनाना चाहेगी. गुजरात और मुंबई को छोड़कर अन्य कोई टीम अब 18 अंक तक नहीं पहुंच सकती है.