Cache File को डिलीट करने की सलाह हर कोई देता है, लेकिन इसका फायदा जान लेंगे तो कभी नहीं हटाएंगे

Cache File को डिलीट करने की सलाह हर कोई देता है, लेकिन इसका फायदा जान लेंगे तो कभी नहीं हटाएंगे

कैशे फाइल को लेकर आमतौर पर हर कोई कहता है कि इसे डिलीट कर दिया जाना चाहिए ताकि फालतू की स्टोरेज से मेमोरी फुल न हो. लेकिन बहुत कम लोग इसके फायदे के बारे में जानते होंगे. आइए जानते हैं कैसे...

Cached Files का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में आता है कि ये बेकार होती हैं, और इन्हें तुरंत डिलीट कर देना चाहिए. चाहे फोन हो या फिर लैपटॉप, जब भी ये स्लो हो जाता है तो हर कोई कह देता है कि इसका कैशे डिलीट कर दो. हम सभी का मानना है कि Cached Files डिलीट करने से फोन या लैपटॉप की परफॉर्मेंस बेहतर हो जाती है.

लेकिन क्या आपको पता है कि Cached Files के कई फायदे भी हैं. जी हां, हम में से शायद ही किसी ने सुना होगा कि Cached Files कई मायनों में अच्छी भी साबित हो सकती है. अब सवाल है कि भला वह कैसे? तो आइए जानते हैं कैसे..

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि आखिर Cached Files होती क्या हैं. Cached डेटा फाइल, फोटो और कई तरह के मल्टीमीडिया हो सकती हैं. जब भी आप किसी वेबसाइट या ऐप पर पहली बार जाते हैं तो ये आपके डिवाइस पर स्टोर हो जाती है. इस डेटा का इस्तेमाल तब होता है जब आप दूसरी बार उसी वेबसाइट या ऐप पर जाते हैं.

किसी वेबसाइट या ऐप पर भविष्य में विज़िट करने पर यूज़र एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए फोन या वेब ब्राउज़र पर कैश डेटा या कैश फाइलों को history के रूप में स्टोर करने की तकनीक को कैशिंग के रूप में जाना जाता है.

कैसे ज़रूरी होती है Cached Files? कैश्ड डेटा को टेम्प्रेरी स्टोरेज के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. यह यूज़र्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए मौजूद है. एक बार किसी वेबसाइट को खोल लेने पर उसका डेटा आपके फोन में स्टोर हो जाता है. ऐसे में फिर से जब उसी वेबसाइट पर जब आप दोबारा जाते हैं तो आप डेटा सेव होने की वजह से उसमें ज़्यादा समय नहीं लगता है.

उदाहरण के तौर पर अगर आप अपना ट्विटर बंद कर देते हैं और 10 मिनट बाद इसे फिर से खोलते हैं, तो नीचे स्क्रॉल करने पर उन पोस्ट को देख पाएंगे जो पहले लोड की गई थीं. कैश के बिना, सब कुछ फिर से लोड करने की आवश्यकता होगी.

अगर आप पाते हैं कि आपकी मोबाइल डिवाइस मेमोरी कैश्ड डेटा के चलते फुल हो रही है, या स्लो हो रही है तो इसे क्लियर कर देना चाहिए. कैश्ड डेटा किसी ऐप या वेबसाइट के परफॉर्मेंस के लिए ज़रूरी नहीं है. इसका मतलब सिर्फ इतना है कि इस पर मौजूद फाइल को फिर से लोड करना होगा


 r2avlv
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *