आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. काफी दिनों से माइक्रोसॉफ्ट के ChatGPT का नाम चर्चा में है, और अब इसे टक्कर देने के लिए गूगल ने अपना AI Chatbot ‘Bard’ लॉन्च किया है. यूज़र्स इस चैटबॉट का एक्सेस गूगल बार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट के ज़रिए कर सकते हैं. Google का बार्ड भी चैटजीपीटी की तरह ही इंसानों जैसी प्रतिक्रियाओं को समझ सकता है और जवाब दे सकता है. गूगल ने बताया है कि ये चैटबॉट भारत समेत 180 से ज्यादा देशों में उपलब्ध होगा.
बार्ड Google द्वारा डेवलप किया गया AI चैटबॉट है. ये Google के लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM), LaMDA पर बेस्ड है, जिस तरह से ChatGPT, GPT पर बेस्ड है.
बार्ड Google सर्च से अलग है. सर्च एक ऐसा डिफॉल्ट तरीका है जिससे कि अरबों लोग इंटरनेट पर जानकारी खोजते हैं. वहीं दूसरी तरफ बार्ड एक बातचीत की तरह काम करता है, और यूज़र्स द्वारा किए गए सवालों का जवाब देता है.
बार्ड का इस्तेमाल करने के लिए, आपको Bard.google.कॉम पर जाकर बार्ड होमपेज पर जाना होगा और अपने Google अकाउंट का इस्तेमाल करके लॉग इन करना होगा.
यहां से आपको बार्ड और उसके AI इंटरफेस का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी. बार्ड AI किसी भी गूगल प्रोडक्ट की तरह इस्तेमाल में आसान है.
आसान है इसका इस्तेमाल
Google बार्ड चैट विंडो पर जाने के बाद आपको इसमें एक टेक्स्ट एरिया मिलता है, जहां आप अपने प्रश्न दर्ज कर सकते हैं. यहां कोई भी सवाल लिखकर एंटर दबाएं या फिर दाईं ओर सबमिट पर क्लिक कर दें. एक बार जब अपना सवाल डालेंगे तो बातचीत शुरू हो जाएगी और बार्ड आपके तमाम सवालों का बिलकुल इंसानी लहजे में जवाब देगा. जवाब पाकर आप थंब्स अप या डाउन करके फीडबैक दे सकते हैं.
आपके सवालों के साथ एडिट बटन का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें बदलाव करके आप नया जवाब पा सकते हैं. एडिट ऑप्शन ज़रूरी है जिससे कि आप अपने सवालों में बदलाव कर सकें, और AI इसे ठीक से समझकर आपको बेहतर से बेहतर जवाब दे सके. लेफ्ट साइड पर आपको रिसेट चैट, बार्ड एक्टिविटी, FAQ, अपडेट और Help & Support का ऑप्शन मिलेगा.
क्या आपकी चैट सेव करता है Bard?
जब भी आप AI चैटबॉट के साथ बातचीत करते हैं तो Google बार्ड आपकी पूरी बातचीत को सेव नहीं करता है, लेकिन यह आपके द्वारा पूछे जाने वाले सवालों को सेव करके रखता है. गूगल का कहना है कि बार्ड सिर्फ अंग्रेजी भाषा में जवाब दे सकता है. अंग्रेजी के अलावा, बार्ड जापानी और कोरियाई भाषाओं का भी सपोर्ट करता है. हालांकि कई और भाषाओं को जोड़ने की प्लानिंग भी है.