Aryan Khan केस में समीर वानखेड़े पर CBI ने कसा शिकंजा तो सामने आईं पत्नी क्रांति रेडकर, कही ये बात

Aryan Khan केस में समीर वानखेड़े पर CBI ने कसा शिकंजा तो सामने आईं पत्नी क्रांति रेडकर, कही ये बात

Shahrukh Khan: आर्यन खान रिश्वत मामले में मुंबई एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर सीबीआई का शिकंजा कसने के बाद उनकी ऐक्टर पत्नी क्रांति रेडकर का बयान सामने आया है. अभिनेत्री क्रांति रेडकर ने यह आरोप सिरे से नकार दिया है कि मुंबई से गोवा जा रहे कार्डेलिया क्रूज ड्रग्स पार्टी में छापेमारी के बाद जब आर्यन खान पकड़े गए तो उन्हें बचाने के लिए समीर वानखेड़े ने सुपरस्टार शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी. आखिर में वानखेड़े 18 करोड़ में मान गए थे.

क्रांति रेडकर ने कहा, ‘उन पर लगे सभी आरोप झूठे हैं. यह सबको मालूम है. यह सिर्फ आरोप है. हम सीबीआई अधिकारियों के साथ जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. न्यायव्यवस्था पर हमारा पूरा भरोसा है. एक जिम्मेदार नागरिक की तरह हम जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं.’

समीर वानखेड़े ने कहा था, ‘देशभक्ति की मिल रही है सजा’

बता दें कि समीर वानखेड़े ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार को कहा था कि, ‘मुझे देशभक्त होने की सजा मिल रही है. कल CBI के 18 अधिकारियों ने मेरे घर छापेमारियां कीं. मेरी पत्नी और बेटे के सामने करीब 12 घंटे यह छापेमारी शुरू थी. उन्हें 23 हजार रुपए और चार प्रॉपर्टी के कागजात मिले. यह प्रॉपर्टी मैंने सर्विस में आने से पहले खरीदी थी.’

यह है समीर वानखेड़े पर NCB की रिपोर्ट और CBI के आरोप

वानखेड़े ने यह भी बताया था कि सीबीआई अधिकारियों ने उनकी पत्नी क्रांति रेडकर का फोनसेट भी अपने कब्जे में ले लिया है. एनसीबी की विशेष जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वानखेड़े ने अपने विदेश दौरे से जुड़े खर्च की जानकारियां भी गलत दी हैं. वानखेड़े ने अपने विदेश दौरे का स्रोत तक जाहिर नहीं किया है. उन्होंने अपने डिपार्टमेंट को जानकारी ना देकर महंगी घड़ियों की खरीद-बिक्री की है. सीबीआई का आरोप है कि वानखेड़े की प्रॉपर्टी और उनकी आमदनी के बीच कोई तालमेल दिखाई नहीं दे रहा है.

समीर वानखेड़े पर आरोप है कि आर्यन खान ड्रग्स मामले को दबाने के लिए शाहरुख खान से डील करने के लिए उन्होंने के.पी.गोसावी को फर्जी तरीके से एनसीबी का अधिकारी बताया गया. 17 लोगों को संदिग्धों की सूची में डालकर उन्हें छोड़ने की इजाजत दी. उन सत्रह लोगों में एक ड्रग्स पेडलर भी था. लेकिन क्रांति रेडकर ने इन सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है.


 dvpkzi
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *