दिल्ली में जंतर मंतर पर कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा चल रहे धरना प्रदर्शन का विरोध श्रावस्ती जिले में भी अब दिखाई देने लगा है। वहीं राष्ट्रीय कुश्ती संघ अध्यक्ष सांसद बृजभूषण सिंह के समर्थन में समर्थक सड़क पर उतर आए। समर्थकों ने दीवानी न्यायालय से पैदल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर। राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम प्रभारी को सौंपा है।
बताते चले कि समर्थन में आए लोगों का कहना है कि सांसद बृजभूषण सिंह के द्वारा शिक्षा और खेल जगत में अभूतपूर्व काम किए गए हैं, जिससे प्रदेश ही नहीं देश का नाम रोशन हुआ है। इसे विपक्षी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। वही एक षड्यंत्र के तहत महिला खिलाड़ियों को आगे कर कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण सिंह की छवि धूमिल करने का प्रयास करने का काम कर रहे है।
निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग
वहीं, समर्थकों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने और देश विरोधी ताकतों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ला, राघवेंद्र प्रकाश पांडे, रामचंद्र दाढ़ीवाला, युवा नेता अमरिंदर सिंह,अजय सिंह, पुंजू सिंह, प्रहलाद सिंह सहित भारी संख्या में अधिवक्ता व समर्थक भी इस अवसर पर मौजूद रहे।