नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का 61वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में केकेआर ने छह विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की. इस जीत के साथ केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने से रोका. युवा बैटर रिंकू सिंह की ओर से एक बार फिर शानदार पारी देखने को मिली. इस लाजवाब पारी के साथ ही उन्होंने आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
दरअसल, रिंकू सिंह आईपीएल में पांचवे नंबर या उससे नीचे क्रम में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए हैं. रिंकू सिंह ने सिर्फ 13 मुकाबलों में ही 407 रन बना दिए हैं. आंद्रे रसल ने साल 2019 में पांचवें या उससे नीचे क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 11 मैचों में 406 रन बनाए थे. वह अब रिंकू सिंह से पीछे छूट गए हैं.
हालांकि, इन दोनों खिलाड़ियों ने टॉप 5 में जगह बना ली है. अगर टॉप तीन खिलाड़ियों की बात करें तो उनमें दिनेश कार्तिक, डेविड मिलर और कायरन पोलार्ड जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. दिनेश कार्तिक ने साल 2018 के आईपीएल में 5वें या उससे निचले क्रम में बैटिंग करते हुए 15 पारियों में 472 रन बनाए थे.
कार्तिक के अलावा घातक बल्लेबाज डेविड मिलर नंबर 2 पर हैं. उन्होंने साल 2022 के आईपीएल में 14 मैचों में 437 रन बनाए थे. वहीं कायरन पोलार्ड ने 17 मैचों में साल 2013 के आईपीएल में 419 रन बनाए थे. वह इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. रिंकू सिंह अगले मुकाबले में अगर 66 रन और बना देते हैं तो वह इस लिस्ट में पहले स्थान पर पहुंच जाएंगे.