New Delhi: Google Chrome की ये 2 Settings नहीं चेंज किया है फिर तो मत ही कीजिएगा इस्तेमाल, पड़ जाएंगे लेने के देने

New Delhi: Google Chrome की ये 2 Settings नहीं चेंज किया है फिर तो मत ही कीजिएगा इस्तेमाल, पड़ जाएंगे लेने के देने

गूगल क्रोम का इस्तेमाल कई लोग करते हैं, लेकिन इसमें कुछ ऐसे फीचर भी हैं जिनका इस्तेमाल शायद ही किसी ने कभी किया होगा. आइए जानते हैं क्रोम के 2 हिडेन सेटिंग्स के बारे में जिसके बारे में आपको ज़रूर पता होना चाहिए.

ब्राउज़र की बात सुनते ही हमारे दिमाग में दो ही नाम आते हैं. पहला गूगल क्रोम और दूसरा मोजिल्ला फायरफॉक्स. बात करें गूगल क्रोम की तो इन दोनों में से ये एक ऐसा वेब ब्राउज़र है, जिसका इस्तेमाल लगभग आधे से ज़्यादा लोग करते हैं. इसका इंटरफेस फायरफॉक्स के मुकाबले थोड़ा आसान और क्लियर लगता है.

ये कहना गलत नहीं होगा कि गूगल क्रोम यूज़र्स सिर्फ ब्राउज़र पेज खोलते हैं, और जो चाहा उसे सर्च करके फिर उसे बंद कर देते हैं. लेकिन आपको ये जानना ज़रूरी है कि इसपर कुछ ऐसी सेटिंग्स मिलती है, जो कि आपके सर्च एक्टिविटी के लिए ज़रूरी है.

1)Ad Block कर देगी ये सेटिंग: इसके लिए आपको गूगल क्रोम में लॉगइन करना होगा, फिर यहां आपक राइट साइड में 3 डॉट पर टैप करके Settings पर जाना होगा.

यहां थोड़ा सा नीचे स्क्रोल करने पर Search Engine का ऑप्शन मिल जाएगा, उसपर टैप कर दें. अब आपके सामने कई ऑप्शन आ जाएंगे, जिसमें से आपको DuckDuckGo को सेलेक्ट करना होगा. इसे सेलेक्ट करने से आपको जो ऐड दिखते हैं, वह नहीं दिखेंगे और आपकी सर्च हिस्ट्री भी सेव नहीं होगी.

2)Virus से बचाएगी ये Setting: दूसरी सेटिंग की बात करें इसके लिए आपको Setting पर जाना होगा. इसके बाद Privacy & Security पर टैप करना होगा.

यहां थोड़ा सा नीचे स्क्रोल करने पर Always use secure connections पर बने टॉगल को ऑन कर दें. इस सेटिंग को ऑन करने आपके फोन में वायरस आने का खतरा कम हो जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इस सेटिंग के चलते आपकी साइट पर कोई भी खतरे वाली साइट खुलेगी ही नहीं.


 mqibf0
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *