टीवी पर राज कर रहा सीरियल अनुपमा हमेशा टॉप 3 में अपनी जगह बनाए रखता है. शो का लीड किरदार अनुपमा यानी रुपाली गांगुली को लोग काफी पसंद करते हैं. अनुपमा को शो में ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं दिखाया है, लेकिन पढ़ाई के लिए कुछ कर दिखाने के लिए उनके हौसले की उड़ान काफी बड़ी दिखाई गई है. लेकिन असल जिंदगी में सादी साड़ी पहने अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली के पास होटल मैनेजमेंट की डिग्री है.
स्टार प्लस का मशहूर सीरियल साथ निभाना साथिया जब आया था इसे घर-घर में देखा जाता था. गोपी की मासूमियत ने सभी का दिल जीत लिया था. लेकिन गोपी को शो में बिल्कुल अनपढ़ दिखाया था. जिसके चलते उन्होंने अपने पति का लैपटॉप तक धो दिया था. ये सीन काफी चर्चा में भी रहा था. पूरे शो में गोपी को गवार गोपी के नाम से कई बार बुलाया गया. लेकिन गोपी यानी जिया मानेक के पास गुजरात यूनिवर्सिटी से एडवर्टाइजिंग और मार्केटिंग की डिग्री है.
भाबीजी घर पर हैं में अंगुरी भाभी के किरदार को भी अनपढ़ दिखाया गया है. अंगुरी भाभी ज्यादातर अंग्रेजी के शब्द गलत ही बोलती हुई नजर आती हैं. विभूति अक्सर अंगुरी भाभी की अंग्रेजी को सही करते हुए दिखते हैं. लेकिन अंगुरी यानी शुभांगी आत्रे ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में MBA की हुई है
मशहूर टीवी सीरियल‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘दयाबेन’हमेशा सबको हंसाती हुई नजर आया करती थीं. हालांकि फिलहाल लंबे वक्त से वह इस शो में नजर नहीं आ रही हैं. लेकिन उनकी कमी सभी को खलती है. दयाबेन यानी दिशा वकानी ने गुजरात आर्ट्स और साइंस कॉलेज से ग्रेजुएट की हुई है. इसके अलावा एक्ट्रेस के पास ड्रामाटिक आर्ट्स की डिग्री भी है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का करिदार निभाया था. जिया मानेक के शो छोड़ने के बाद लोगों ने देवोलीना भट्टाचार्जी को भी खूब प्यार दिया. देवोलीना ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फ़ैशन टेक्नोलॉजी से अपनी पढ़ाई पूरी की हुई है.