प्रयागराज के SRN हॉस्पिटल के पोस्टमॉर्टम हाउस में एक जूनियर डॉक्टर के हंगामे का वीडियो सामने आया है। फोरेंसिक मेडिसिन डिपार्टमेंट में तैनात जेआर-3 डॉ. आशीष सिंह ने रविवार को पूरी पोस्टमॉर्टम हाउस के गेट पर ताला लगा दिया। वहां हाईवाेल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। बोला- पोस्टमॉर्टम नहीं करने दूंगा। पहले यहां पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर को बुलाया जाए। पोस्टमॉर्टम हाउस के कर्मचारी अंदर ही बैठे रहे।
करीब 2 घंटे तक उसने जमकर तांडव किया। सूचना पर SRN हॉस्पिटल के स्टॉफ और कोतवाली थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों से भी उसने गाली गलौज किया। एक पुलिसकर्मी को उसने जमकर लताड़ा। बोला- तुम कॉन्स्टेबल हो, भाग जाओ यहां से। तुम्हारी वर्दी का सम्मान कर रहा हूं। पुलिस कर्मी उसे ताला न बंद करने की बात करता है, लेकिन वह गाली गलौज करता रहा।
डॉक्टर की गाड़ी से 2 हजार रुपए चोरी करने का आरोप
पोस्टमॉर्टम हाउस के चीफ फार्मासिस्ट दीप नारायण सिंह और फार्मासिस्ट रणविजय सिंह की ओर से इसकी शिकायत सीएमओ, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ. एसपी सिंह और पुलिस से की गई है। आरोप है कि 9 मई को डॉ. आशीष ने पोस्टमॉर्टम करने आए डॉ. शमी अहमद की कार से 2 हजार रुपए चुरा लिए। डॉ. शमी ने जब पूछा तो उसने रुपए वापस कर दिए, लेकिन विवाद कर लिया।
डॉक्टर पर आरोप है कि वह आए दिन पोस्टमॉर्टम हाउस में लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। इसकी शिकायत जब पुलिस से की गई तो वह और उग्र हो गए। रविवार को वह सीधे पाेस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। वहां लोगों को गाली देते हुए ताला बंद करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस से भी बदमीजी की। कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और उसे अपने साथ ले गई।
डॉक्टर बोला- जाओ दर्ज करा देना FIR
डॉ. आशीष अकेले ही पोस्टमॉर्टम हाउस का मेन गेट बंद करने लगे। तीन पुलिसकर्मी उसे रोकते रहे। काफी जद्दोजहद के बाद ताला खुलवाया गया। उसने पुलिसकर्मियों को धमकी देते हुए कहा- जाओ जो करना है कर लेना। मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज करा देना। मैं एमडी हूं।
SRN हॉस्पिटल पुलिस चौकी प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया है कि जूनियर डॉक्टर की शिकायत हुई है। जांच की जा रही है है। जूनियर डॉक्टर आशीष को लाया गया था पूछताछ के बाद अभी छोड़ दिया गया है।