यरुशलम: इजराइली हवाई हमले (Israel Air Strikes) इस हफ्ते की शुरुआत से जारी हैं. मंगलवार के बाद गुरुवार को गाजा पट्टी में फिर रॉकेट हमला हुआ है. इसमें पांच वरिष्ठ कमांडरों की मौत हो गई है. इसमें इस्लामिक जिहाद (Islamic Jihad) के रॉकेट बल के प्रमुख और उनके डिप्टी की भी मौत हुई है. वहीं, फिलिस्तीन (Palestine) की ओर से भी रॉकेट दागे गए जिसमें एक 70 वर्षीय इजराइली व्यक्ति की मौत हो गई. यह इजराइल में रॉकेट हमले से पहली मौत है.
गाजा पर शासन करने वाले हमास समूह के मीडिया कार्यालय के अध्यक्ष सलमा मरौफ ने कहा कि हमलों में 90 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें पांच इमारतें नष्ट हो गईं और 300 से अधिक अपार्टमेंट क्षतिग्रस्त हो गए. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक हवाई अड्डे की यात्रा के दौरान जारी एक वीडियो टेप बयान में कहा, “हम आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह के अभियान की ऊंचाई पर हैं. जो कोई हमें नुकसान पहुंचाने आता है, उसका खून बहता है”
मिस्र ने कहा कि वह युद्धविराम कराने की कोशिश कर रहा है लेकिन अभी तक उसके प्रयास बेकार साबित हुए हैं. मिस्र के विदेश मंत्री सामेह शौकरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘इजराइल-फिलिस्तीन जंग को शांत करने और राजनीतिक प्रक्रिया को फिर से शुरू करने के मिस्र के प्रयास अभी तक फलीभूत नहीं हुए हैं.’ 1967 के युद्ध में इजराइल ने गाजा और वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया था, फिलीस्तीनी अपनी राजधानी के रूप में पूर्वी यरुशलम के साथ एक स्वतंत्र राज्य चाहते हैं. 2014 से अलग राज्य की मांग को लेकर वार्ता रुकी हुई है.