Pakistan: लोकतंत्र में पूरा भरोसा, मार्शल लॉ लगाने की अफवाह बेबुनियाद, पाकिस्तानी आर्मी ने दिया दिलासा

Pakistan: लोकतंत्र में पूरा भरोसा, मार्शल लॉ लगाने की अफवाह बेबुनियाद, पाकिस्तानी आर्मी ने दिया दिलासा

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तानी सेना (Pakistan army) के अफसरों के बीच फूट की खबरों के बीच इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर-जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने देश में मार्शल लॉ लगाने के आरोपों का खंडन किया. चौधरी ने कहा कि ‘मैं बहुत साफ तौर से कहना चाहता हूं कि जनरल असीम मुनीर (General Asim Munir ) और सेना की लीडरशिप पूरे दिल से लोकतंत्र का समर्थन करती है और आगे भी करती रहेगी. मार्शल लॉ (Martial Law) लगाने का सवाल ही नहीं उठता.’ जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान की गिरफ्तारी के कारण लगभग चार दिनों तक चली राजनीतिक उथल-पुथल के बाद सेना का यह बयान आया है.

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़की हिंसा में सेना के प्रतिष्ठानों को भी निशाना बनाया गया था. पाकिस्तान से ऐसी खबरें आ रही हैं कि पाकिस्तानी सेना के कई ब्रिगेडियर, कर्नल और मेजर स्तर के अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया गया है क्योंकि उन्होंने पीटीआई के प्रदर्शनकारियों और इमरान खान के समर्थकों पर गोलियां चलाने से इनकार कर दिया था. इस बीच एक वीडियो में इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर सीधा हमला बोला और उन्हें देश में अराजकता पैदा करने का दोषी ठहराया. इमरान ने कहा कि ‘मैं संस्था के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन आज एक व्यक्ति-पाकिस्तान सेना प्रमुख की वजह से पाकिस्तानी सेना की बदनामी हो रही है.’

सेना एकजुट है

एक तरफ इमरान खान ने जहां सेना की आलोचना की, वहीं उनके समर्थकों ने लाहौर में कोर कमांडर के घऱ में आग लगा दी और रावलपिंडी में सेना के मुख्यालय के प्रवेश द्वार पर हमला कर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. पाकिस्तान में चल रही अराजकता के कारण सेना के अधिकारियों के इस्तीफा देने की खबरों के जवाब में, बीच इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के महानिदेशक मेजर-जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इन अटकलों को खारिज कर दिया. मेजर जनरल चौधरी ने कहा कि ‘देश के भीतर के बदमाशों और बाहरी दुश्मनों की सभी कोशिशों के बावजूद सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के नेतृत्व में सेना एकजुट है.’

‘सेना में फूट पैदा करने के सपने, सपने ही रहेंगे’

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि ‘सेना के भीतर फूट पैदा करने के सपने, केवल सपने ही रहेंगे. न तो किसी ने इस्तीफा दिया है और न ही किसी आदेश की अवहेलना की है.’ गौरतलब है कि इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए, जिनमें लगभग एक दर्जन लोग मारे गए और कई घायल हुए. इसके बाद पीटीआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. पाकिस्तान में उपद्रव फिलहाल रुक गए हैं क्योंकि इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) ने इमरान खान को पूरी तरह से राहत दी है और अधिकारियों को 15 मई तक पीटीआई प्रमुख को गिरफ्तार करने से रोक दिया है.


 jg9v5o
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *