गौतम गंभीर ने 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने आखिरी वनडे 2013 में खेला था. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने यह दावा है कि उन्होंने गौतम गंभीर का व्हाइट बॉल करियर बर्बाद किया है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने गौतम गंभीर को लेकर बड़ा दावा किया था. दरअसल, उनका कहना था कि गंभीर मुझसे आंख मिलाने से डरते थे और मेरे कारण ही उनका व्हाइट बॉल करियर खत्म हो गया था.
मोहम्मद इरफान ने एक इंटरव्यू में कहा था, जब मैं भारत के खिलाफ साल 2012 में सीरीज खेल रहा था तब गौतम गंभीर मेरे खिलाफ बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे. किसी ने मुझे यह बताया था कि मेरी हाइट ज्यादा है इसलिए गंभीर को मेरी गेंद समझ नहीं आ रही है.
उन्होंने इंटरव्यू के दौरान दावा किया कि मेरी घातक गेंदबाजी के बाद गंभीर सिर्फ इंग्लैड के खिलाफ एक और वनडे खेल पाए. फिर गंभीर का व्हाइट बॉल करियर खत्म हो गया था.
बता दें कि गौतम गंभीर ने इरफान की गेंद खेलने के बाद सिर्फ एक ही वनडे (इंग्लैंड) के खिलाफ खेला था. यह सीरीज 2012-2013 में खेली गई थी. गंभीर का बल्ला इस 5 मैचों की वनडे सीरीज में सिर्फ 1 मुकाबले में चला था. वह सिर्फ पहले वनडे में अर्धशतक जड़ सके थे.
गौतम गंभीर ने साल 2018 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कहा. भले ही उनका वनडे करियर जल्दी खत्म हो गया था. लेकिन भारतीय क्रिकेट में उनका बड़ा योगदान रहा. साल 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में गंभीर ने जो 97 रनों की पारी खेली थी वो आज भी हर भारतीय फैंस के जहन में ताजा है