नई दिल्ली: मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम शुक्रवार को गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई का गवाह बना. गुजरात और मुंबई इंडियंस के मैच में कुल 24 छक्के लगे. इसमें 10 सिक्स तो अकेले राशिद उर्फ करामाती खान के थे. राशिद की तबाही मचाने वाली बल्लेबाजी के बाद आईपीएल 2023 में महारिकॉर्ड बनने की संभावना बढ़ गई है.
दरअसल, आईपीएल के इतिहास में अब तक केवल एक ही बार किसी सीजन में 1000 से ज्यादा छक्के लगे हैं. यह हुआ था साल 2022 में. इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा छक्के लगने वाला सीजन रहा है, 2018 तब 872 छक्के लगे थे. लीग के मौजूदा सीजन में अब तक 57 मैच खेले जा चुके हैं और 17 बाकी हैं. छक्कों की तादाद हो गई है 870 यानी सेकेंड बेस्ट से महज दो कम.
शनिवार को दो मैच खेले जाने हैं, ऐसे में उम्मीद है कि आईपीएल 2023 इस मामले में आईपीएल 2018 को पछाड़कर नंबर दो की पोजीशन पर आ जाएगा. वहीं, आईपीएल 2022 के 1062 छक्कों के रिकॉर्ड को देखें तो वह भी मुश्किल नहीं दिखता है. तब लीग में 73 मैच हुए थे और सिस्क लगने का रिकॉर्ड प्रति मैच 14.55 था. वही, आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक प्रति मैच 15.26 की औसत से छक्के लग रहे हैं यानी रिकॉर्ड पूरी तरह से जद में है.
रसेल की बराबरी करने से चूके राशिद
वैसे राशिद खान बात की जाए, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी तूफानी पारी में 10 छक्के लगाए तो वह बिना शतक जड़े अपनी पारी में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. अगर राशिद ने एक और छक्का उड़ा दिया होता तो वह आंद्रे रसेल के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते जब उन्होंने 36 गेंद में 11 छक्के ठोक 88 रन बनाए थे.
रसेल ने उस पारी में केवल एक चौका जमाया था. वहीं, राशिद खान ने 32 गेंद में 79 रन की पारी में 10 सिक्स के साथ तीन चौके भी लगाए. बता दें कि मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव के 49 गेंद पर 103 रन की नाबाद पारी के दम पर 20 ओवर में 218 रन बनाए थे. जवाब में गुजरात टाइटंस राशिद खान की धुआंधार बैटिंग की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 191 रन बनाने में कामयाब रही.