बॉलीवुड स्टार विद्युत जामवाल की स्पाई-एक्शन फिल्म ‘IB 71’ बीते दिन बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. विद्युत जामवाल लंबे वक्त से अपने दम पर फिल्में देते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्में फ्लॉप हो या हिट लेकिन विद्युत अपनी मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में इस बार विद्युत ने एक्शन के साथ-साथ एक स्पाई स्टोरी भी दर्शकों के सामने परोसी है. इस फिल्म के ट्रेलर को अच्छा-खासा रिस्पॉन्स मिला था.
जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि अब ये फिल्म अपनी ओपनिंग पर अच्छा कमाल करेगी. भारत-पाक के मुद्दों पर बनने वाली फिल्मों पर सभी की निगाहें टिकी रहती हैं. लेकिन लगता है कि विद्युत जामवाल की फिल्म इस रेस में पीछे रह गई है. फिल्म की ओपनिंग उम्मीदे से काफी कम हुई है. जिसने एक्टर के फैंस के साथ-साथ मेकर्स को भी काफी निराश कर दिया है. एक तरफ विद्युत जामवाल की को-स्टार रह चुकी अदा शर्मा की द केरल स्टोरी के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. वहीं कमाई के आंकड़ों के मामले में विद्युत अब अदा से भी पीछे रह गए हैं.
द केरल स्टोरी जहां लगातार अच्छा कलेक्शन करती जा रही हैं. वहीं पहले ही दिन आईबी 71 का बॉक्स ऑफिस पर दम निकल गया. 28 करोड़ के बजट में बनी विद्युत जामवाल की इस फिल्म ने पहले दिन के कलेक्शन से सभी नाखुश हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो आईबी 71 ने महज 2.20 करोड़ की कमाई के साथ ओपनिंग की है. हालांकि ये आंकड़ें अभी तक फिक्स नहीं है. इसमें कम ज्यादा भी हो सकता है.
वहीं लोगों का कहना है कि देशभक्ति पर बनी इस फिल्म से उन्हें देशभक्ति जैसा कुछ महसूस ही नहीं होता है. इसके अलावा फिल्म को टैक्निक्स के मामले में भी काफी कम बताया जा रहा है. इसके अलावा विशाल जेठवा के काम की काफी तारीफ की जा रही है. माना जा रहा है कि फिल्म में उनका करिदार और काम काफी दमदार है. लेकिन शनिवार और रविवार को विद्युत जामवाल की फिल्म की कमाई के आंकड़ें बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. वीकेंड का इस फिल्म को फायदा मिल सकता है