Maharashtra: परभणी जिले में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान पांच मजदूरों की मौत

Maharashtra: परभणी जिले में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान पांच मजदूरों की मौत

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से पांच मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि उनके साथ गए एक अन्य मजदूर की हालत गंभीर है और उसे जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि घटना मुंबई से लगभग 500 किलोमीटर दूर स्थित सोनपेठ पुलिस थाना क्षेत्र के भौचा टांडा इलाके में बृहस्पतिवार शाम को हुई। अधिकारी ने बताया कि सोनपेठ पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Required fields are marked *