Yuzvendra Chahal T20 Champion Bowler: आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल रहे युजवेंद्र चहल ने एक दिन पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़ा कारनामा किया. वो ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने. चहल के अब 143 मैच में 187 विकेट हो गए. टी20 में भी वो भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. लेकिन, पिछले 2 टी20 वर्ल्ड में उन्हें ही खेलने का मौका नहीं मिला था. आईपीएल में भी उनके सामने कोई नहीं टिकता है.
युजवेंद्र चहल आईपीएल के नए बॉस बन गए हैं. कम से कम विकेटों के मामले में तो ऐसा हो ही गया है. आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर चहल ने 25 रन देकर 4 विकेट लिए थे. इसके साथ ही वो आईपीएल इतिहास में सबसे अधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज बने. उनके नाम अब 187 विकेट हो चुके हैं. केकेआर से पहले, चहल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में भी 29 रन देकर 4 शिकार किए थे. यानी चहल जब चलते हैं तो फिर गुच्छों में विकेट लेते हैं. वो बाकी लेग स्पिनर से क्यों अलग हैं आइए जानते हैं.
टी20 में बीते कुछ सालों में ये देखने में आया है कि तेज गति से लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाले बॉलर छाए हुए हैं. हर टीम इसी तरह के गेंदबाजों पर दांव खेलती हैं. राशिद खान, वानिंदु हसारंगा, एडम जाम्पा इस बात का सबूत है. लेकिन, इसके बावजूद चहल ने अपनी पारंपरागत लेग स्पिन से चमक बरकरार रखी है
चहल बाकी लेग स्पिन गेंदबाजों के मुकाबले गेंद को ज्यादा हवा देते हैं और उनकी रफ्तार भी राशिद खान या हसारंगा जैसे लेग स्पिनर से कम है. इसके बावजूद चहल लगातार दूसरे सीजन में पर्पल कैप जीतने के सबसे मजबूत दावेदार हैं. वो अबतक 12 मैच में 16.89 की औसत से 21 विकेट ले चुके हैं. वो सीजन में 3 बार 4 विकेट लेने का कारनामा कर चुके. दूसरे स्थान पर 19 विकेट के साथ मोहम्मद शमी और तीसरे पर राशिद खान हैं. उनके भी 19 ही विकेट हैं.
छोटे कद और दुबली पतली काया के चहल को मुंबई इंडियंस के लिए पहला मैच खेलने के लिए 3 साल इंतजार करना पड़ा था. तब तो शायद ही किसी ने सोचा था कि 10 साल बाद यही गेंदबाज आईपीएल का बॉस बनेगा. चहल ने पीयूष चावला, अमित मिश्रा, आर अश्विन, हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा से कम मैच खेले हैं. लेकिन, इन सभी स्पिनर्स से ज्यादा हैं.
आईपीएल में चमकदार प्रदर्शन, टी20 में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट...इसके बावजूद चहल को 2022 के टी20 वर्ल्ड कप की टीम में चुने जाने के बावजूद 1 भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला और 2021 में तो उन्हें चुना ही नहीं गया. टूर्नामेंट में भारत के प्रदर्शन को बताने की जरूरत नहीं, दोनों ही मौकों पर भारत विश्व कप जीतने से नाकाम रहा. अब टी20 के इस चैंपियन गेंदबाज को क्यों नहीं वर्ल्ड कप के लायक समझा गया, ये सोचने वाली बात है
आईपीएल में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले स्पिनर में युजवेंद्र चहल का स्ट्राइक रेट (16.9) सबसे बेहतर है. वो हर 2.5 ओवर में विकेट लेते हैं. चहल की तुलना में राजस्थान रॉयल्स में उनके साथी स्पिनर आर अश्विन हर 24.2 गेंद में आईपीएल में विकेट लेते हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि टी20 फॉर्मेट में चहल कितने असरदार और धारदार हैं.
टी20 में अधिकतर बड़े लेग स्पिनर 90 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं और अक्सर गुगली का इस्तेमाल करते हैं. उनकी कोशिश ऐसी लेंथ पर गेंद फेंकने की रहती है कि बल्लेबाज स्वीप, पुल या हवा में उड़ाकर शॉट ना मार सकें. लेकिन, चहल इसके बिल्कुल उलट हैं. वो 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करते हैं और अपने ओवर की अधिकतर गेंद को फ्लाइट देते हैं और गुगली का भी बेहद कम ही इस्तेमाल करते हैं. लिमिटेड ओवर क्रिकेट..खासतौर पर टी20 में उनके लिए ये फॉर्मूला काम करता है.