घर में रखा फ्रिज है टिक-टिक करता बम, कानपुर में ब्लास्ट होने से 7 घायल

घर में रखा फ्रिज है टिक-टिक करता बम, कानपुर में ब्लास्ट होने से 7 घायल

आजकल गांव हो या शहर लगभग सभी घरों में फ्रिज मौजूद होता है. फ्रिज का इस्तेमाल घरों में फल-सब्जियां रखने, दूध रखने और पानी को ठंडा करने जैसे कामों के लिए किया जाता है. लेकिन, कई बार आपने फ्रिज के फटने की भी घटनाओं के बारे में सुना होगा, जिसमें लोगों की जान भी चली जाती है. ऐसे में घर में रखे फ्रिज को उपयोग करते वक्त कुछ सावधानियां बरतनी भी जरूरी होती है. आइए जानते हैं इस बारे में.

फ्रिज में ब्लास्ट होने की ताजा घटना कानपुर के पहलवानपुरवा में एक फ्रिज में अचानक तेज धमाका हुआ जिससे एक ही परिवार के सात लोग घायल हो गए. इनमें से दो ही हालात गंभीर है. धमाके की वजह कंप्रेसर ब्लास्ट बताई जा रही है.

फ्रिज में ब्लास्ट प्रमुख तौर पर इसके कंप्रेसर की वजह से होता है, जो यूनिट के बैक में मौजूद होता है. इसमें एक पंप और मोटर होता है, जो कॉइल के जरिए रेफ्रिजरेंट गैस को पुश करता है. जब ये गैस ठंडी होकर लिक्विड में बदलती है तो ये फ्रिज यूनिट से हीट एब्जॉर्ब करती है और अंदर मौजूद सामानों को ठंडा रखने में मदद करती है.

लेकिन, कुछ समय रेफ्रिजरेटर का रियर साइड काफी गर्म हो जाता है क्योंकि रेफ्रिजरेंट कंप्रेसर से मूव करता ही रहता है. जब ऐसा होता है तब कंडेनसर कॉइल सिकुड़ने लगता है,. यह गैस को रोक कर बाहर निकलने से रोकता है.

फिर जब ज्यादा गैस कंप्रेसर कॉइल में जमा हो जाती है, प्रेशर की वजह से जोरदार धमाका हो जाता है. हालांकि, रिस्क 8-10 साल पुराने फ्रिज में ज्यादा रहता है. ऐसे में ब्लास्ट को रोकने के लिए एक्सपर्ट्स मानते हैं कंप्रेसर कॉइल को साफ करना चाहिए. ये सुनिश्चित करना कि वे बंद न हों

इसके अलावा पावर प्लग और पावर सप्लाई कॉर्ड में फॉल्ट, इलेक्ट्रिक्ल वायरिंग में खराबी, फैन मोटर या कंप्रेसर फैन में खराबी, फ्रीजर कैपेसिटर का खराब होना, पॉजिटिव टैम्प्रेचर कोएफिशिइंट रेस्सिटर की खराबी और डिफ्रॉस्ट टाइमर की खराबी से भी ब्लास्ट हो सकता है

ऐसे में बचने के लिए सबसे जरूरी बात याद रखें कि कभी भी फ्रिज के साथ किसी भी तरह की दिक्कत नजर आए तो तुरंत किसी प्रोफेशनल को बुलाकर फ्रिदज को चेक कराएं. अगर दिक्कत ज्यादा लग रही हो तो फ्रिज को तुरंत बंद कर अनप्लग कर दें. अचानक से वोल्टेज में ज्यादा फ्ल्कचुएशन नजर आने पर भी फ्रिज का प्लग निकाल देना चाहिए


 rgq3wy
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *