भारत के ज्यादातर हिस्से में अब चिलचिलाती गर्मी पड़ने लगी है. ऐसे में लोग एसी और कूलर का इस्तेमाल गर्मी से राहत पाने के लिए करने लगे हैं. लेकिन, कूलर की तुलना में एसी बिजली की ज्यादा खपत करता है. ऐसे में बिजली बिल भी काफी आने लगता है. लेकिन, अगर आप कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखेंगे तो बिल कम आएगा.
ज्यादा रखें टेम्परेचर: अक्सर लोग एसी से बेहतर कूलिंग के लिए टेम्परेचर को 18 या 16 में कर देते हैं. जबकि, ऐसा नहीं करना चाहिए. ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) के मुताबिक इंसानी शरीर के लिए आइडियल टेम्परेचर 24 डिग्री है. साथ ही कई स्टडी ये भी कहती है महज 1 डिग्री टेम्परेचर बढ़ाने से 6 प्रतिशत तक बिजली बचाई जा सकती है. यानी शरीर और बिजली बिल दोनों के लिए ज्यादा टेम्परेचर में एसी को चलाना बेहतर है
AC की सर्विसिंग है जरूरी: अगर आप सीजन में पहली बार एसी चलाने वाले हैं. तो एसी को बिना सर्विसिंग के न चलाएं. इनडोर और आउटडोर दोनों ही यूनिट्स की सर्विसिंग जरूरी होती है. क्योंकि, अगर सर्विसिंग न हो तो एसी में काफी गंदगी मौजूद रहती है, जो इसे स्मूद तरीके से चलने नहीं देती और इसी वजह से इसे ज्यादा काम करना होता है. ऐसे में बिजली की भी खपत बढ़ती है
Eco और स्लीप मोड्स का करें इस्तेमाल: रात में सोते वक्त ही घरों में खासतौर पर एसी लगातार चलता है. ऐसे में कई एसी में स्लीप मोड और इकोनॉमी मोड मिलता है. इनका इस्तेमाल आप बिजली बचाने के लिए कर सकते हैं
एसी के साथ करें फैन का इस्तेमाल: AC से निकली ठंडी हवा को कमरे के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए फैन बढ़िया तरीके से काम करता है. ऐसे में एसी का वर्कलोड भी कम होता है. इससे बिजली की भी बचत होती है. साथ ही ये भी ध्यान रखें कि कमरे की खिड़की और दरवाजे बंद हों.
एनर्जी एफिशिएंट एसी खरीदें: अगर आप एसी चलाना चाहते हैं और बिजली भी बचाना चाहते हैं. तो बेहतर ये रहेगा कि आप 3 या 5 स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदें. साथ ही अगर आप खरीद सकें तो इन्वर्टर एसी खरीदें. क्योंकि, ये रेगुलर की तुलना में बिजली की काफी बचत करते हैं