आ गया AC जैसी ठंडक देने वाला Bed Sheet, तपती गर्मी में देगा चैन की नींद

आ गया AC जैसी ठंडक देने वाला Bed Sheet, तपती गर्मी में देगा चैन की नींद

AC Bed Sheet: गर्मियों में लोग पसीने और नमी से बेहाल हो जाते हैं. अधिक तापमान के चलते घर के अंदर रखा बिस्तर भी गर्म हो जाता है जिससे नींद भी खराब हो जाती है. जिनके पास एसी है वो भी अधिक बिल आने के डर से ज्यादा देर तक AC नहीं चलाते। ऐसे में गर्मियों में ठंडक पाने के लिए लोग तरसते रहते हैं.

आजकल बाजार में एक ऐसी ठंडी चादर बिक रही है, जिसे बिछाते ही बेड से ठंडी हवा निकलने लगती है. इस AC Bed Sheet की खासियत ये है कि यह चलने में बेहद कम बिजली की खपत करती है और शोर बिलकुल भी नहीं करती जिससे आपको चैन की नींद की गारंटी भी मिलती है

AC Bed Sheet देगी चैन की नींद

ठंडक देने वाली यह ऐसी f बिस्तर पर बिछाने पर किसी भी साधारण चादर जैसी दिखती है. हालांकि, इसमें इस्तेमाल होने वाली तकनीक बेहद खास है. इसमें कूलिंग के लिए जेल तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो हवा के गुजरने पर ठंडा हो जाता है. इस चादर के एक छोर पर ट्यूब के अंदर कूलिंग फैन लगाया गया है जो हवा को चादर के अंदर भेजता है. ये फैन इतना साइलेंट हैं कि इनके चलने का पता ही नहीं लगता। फैन की स्पीड को कंट्रोल करने के लिए एक कंट्रोल बॉक्स और गर्म हवा को बाहर निकालने के लिए ट्यूब दिया गया है.

एक बल्ब से भी कम है खर्च

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस ऐसी बेड शीट से ठंडक पाने का खर्च एक बल्ब को जलाने से भी कम है. इसमें लगा कूलिंग फैन केवल 4.5 वॉट बिजली की खपत करता है. यानी इसे हफ्ते भर चलाने पर भी 1 यूनिट से भी कम बिजली की खपत होगी। इसका वजन सिर्फ 2 किलोग्राम है. इतना हल्का होने के वजह से आप इसे फोल्ड कर कहीं भी ले जा सकते हैं. इसमें टाइमर भी दिया गया है जिसे आप 2,3 या 4 घंटे की लगातार कूलिंग के लिए सेट भी कर सकते हैं.

कितनी है कीमत

AC Bedsheet आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के मार्केट में मिल जाएंगे। हालांकि, अगर आप ऑनलाइन खरीदते हैं तो यह बेड शीट आपको थोड़ी सस्ती पड़ेगी। ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर इसे 1500 रुपये से 2000 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.

सफाई में बरतें सावधानी

AC बेड शीट को किसी साधारण चादर की तरह साफ नहीं किया जा सकता। इसे गीला करने पर इसमें लगे फैन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो सकते हैं. गंदा होने पर आप इसे सूखे कपड़े से साफ कर सकते हैं. यह चादर ज्यादातर गर्मिंयों में इस्तेमाल की जाती है. लेकिन अगर आपको ज्यादा गर्मी लगती है तो आप किसी भी मौसम में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.


 scr0u6
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *