CM योगी फिल्म द केरल स्टोरी देखने पहुंचे हैं। लखनऊ के लोकभवन में ही स्पेशल स्क्रीन लगवाई गई है। सीएम के साथ कैबिनेट के 50 से ज्यादा मंत्री-विधायक भी हैं। इसके अलावा, 50 से ज्यादा अफसर और 300 छात्राएं-महिलाएं भी हैं। मूवी देखने के बाद दोपहर दो बजे CM योगी मीडिया को संबोधित करेंगे। 3 दिन पहले यानी 9 मई को सीएम ने फिल्म यूपी में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। इससे पहले भाजपा युवा मोर्चा ने भी लखनऊ और आगरा में स्कूली छात्राओं को फ्री में ये फिल्म दिखाई थी।
फिल्म देखने पहुंचे मंत्रियों ने क्या कहा...
पश्चिम बंगाल का भी सच सामने आएगा: केशव
डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, मैं बहुत खुश हूं कि द केरल स्टोरी को लोकभवन में पूरे कैबिनेट के साथ देखने का अवसर मिल रहा है। हम पश्चिम बंगाल में इस फिल्म से बैन हटाने की मांग करते हैं। आने वाले समय में पश्चिम बंगाल का भी सच लोगों के साइस फिल्म से बच्चे सतर्क होंगे: स्वतंत्र देव
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पता नहीं द केरल स्टोरी को क्यों बैन किया जा रहा है? यह फिल्म समाज के जो वास्तविक चित्र हैं, जो घटनाएं घटित हुई हैं उस पर बनी है। इस फिल्म से समाज को दिशा मिलेगी, बच्चें सतर्क होंगे। कलाकारों पर बैन लगाना उचित नहीं है।मने आएगा।
द केरल स्टोरी मूवी रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई थी। फिल्म की रिलीज रोकने को लेकर केरल हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक मामला पहुंचा था। हालांकि, हाईकोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से मना कर दिया था। इस फिल्म की कहानी केरल में लड़कियों धर्मांतरण पर बेस्ड है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से लड़कियों का ब्रेनवॉश करके उनको आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल किया जा रहा है।
द केरल स्टोरी की टीम CM योगी से मिली
इससे पहले बुधवार को फिल्म द केरल स्टोरी के निर्माता-निर्देशक और अभिनेताओं ने लखनऊ स्थित CM आवास जाकर CM योगी से मुलाकात की थी। टीम ने धर्मांतरण को रोकने के लिए बनाए गए यूपी सरकार के कानून की भी जमकर सराहना की थी। फिल्म के प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह ने ANI से बात करते हुए कहा - योगी जी ने फिल्म को टैक्स फ्री करके हमारा मनोबल ऊंचा किया है। उन्होंने हमारी सोच को और मजबूत किया है। हम उनके बहुत आभारी हैं। विपुल ने योगी और उनके मंत्रियों को फिल्म देखने के लिए इनवाइट भी किया। 12 मई को लोक भवन में योगी अपने कैबिनेट के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म देख सकते हैं।