संभल के चंदौसी में शुक्रवार को मालगाड़ी डिरेल हो गई। मुरादाबाद की तरफ से आ रही मालगाड़ी के 3 डिब्बे चंदौसी स्टेशन से कुछ मीटर पहले ही पटरी से उतर गए। रेलवे अफसरों के मुताबिक घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे की है। चंदौसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर गाड़ी जाने वाली थी। शहर के 36 बी रेलवे फाटक के निकट तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
सूचना पाकर अधिकारी, कर्मचारी और RPF के जवान पहुंचे। घटना के बाद रेल फाटक 36बी तथा 35 बी को बंद कर दिया गया। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था पर असर पड़ा। उसके बाद रेलवे कर्मचारियों ने मरम्मत कर एक डिब्बे को चढ़ा दिया है। जबकि बाकी दो डिब्बों को चढ़ाया जा रहा है। मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह का कहना है कि डिब्बों को हटाने के लिए एआरटी लगी हुई है। कुछ ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।