उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में शैक्षिक वातावरण के स्तर को सुधारने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार विशेष प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अफसर लगातार जिलों में जाकर जमीनी हकीकत को परख रहे हैं। उसी कड़ी में प्रदेश सरकार के स्कूली शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद ने आज हरदोई में निरीक्षण किया। अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने बेसिक शिक्षा के स्कूलों , माध्यमिक शिक्षा के राजकीय स्कूलों के अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय और डाइट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने शिक्षकों के एरियर के मामलों में पारदर्शिता की कमी पाए जाने के बाद पूरे मामलों की गहराई से जांच किए जाने के निर्देश दिए हैं। उनके मुताबिक अगर इन मामलों में कोई कमी पाई जाती है तो संबंधित लेखा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
स्कूली शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के महानिदेशक आईएएस विजय किरन आनंद ने आज हरदोई निरीक्षण के दौरान सबसे पहले बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की हकीकत परखी और बच्चों से सवाल जवाब के अलावा निपुण भारत अभियान की हकीकत को देखा और स्कूलों में साफ-सफाई और बैठने की व्यवस्था को परखने के अलावा शिक्षकों की समस्याओं को भी जाना। उसके बाद उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने बालिकाओं से सवाल जवाब करने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी दफ्तर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूलों की साफ-सफाई से लेकर शैक्षिक वातावरण टीचरों की स्कूलों में उपस्थिति, जर्जर विद्यालयों के बारे में जानकारी हासिल करने के अलावा शिक्षकों के एरियर और अवकाश संबंधी पत्रावली के बारे में जानकारी हासिल की। शिक्षकों के एरियर संबंधी मामलो में देरी को लेकर उन्होंने असंतुष्टता जाहिर की और एरियर के मामलों की गहराई से जांच करने के निर्देश दिए , उन्होंने कहा कि अगर एरियर के मामलों में पारदर्शिता की कमी पाई जाएगी तो संबंधित लेखा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।