पति से की बेवफाई, प्रेग्नेंसी छुपाने पर मिली मौत की सजा, कहानी उस औरत की जो फांसी पर लटकने के बाद हुई जिंदा

पति से की बेवफाई, प्रेग्नेंसी छुपाने पर मिली मौत की सजा, कहानी उस औरत की जो फांसी पर लटकने के बाद हुई जिंदा

आज के दौर के स्त्री-पुरुष हों या 300 साल पहले के, छल-कपट की भावना उनके मन में एक जैसी ही रही है. यही कारण है कि व्यभिचार के मामले सिर्फ आज के समाज में ही नहीं, 300-400 साल पुराने समाज में भी सुनाई देते थे, हालांकि, वो इतिहास के पन्नों में दर्ज नहीं हो पाए, शायद इसलिए हमें उनके बारे में नहीं पता. मगर स्कॉटलैंड (Maggie Dickson Scotland) के इतिहास में व्यभिचार का एक ऐसा मामला दर्ज है, जिसके बारे में आज तक लोग बात करते हैं जबकि ये 1700 के दौर की घटना है. ये कहानी है औरत की, जिसने उस दौर में अपने पति से बेवफाई की, दूसरे मर्द के बच्चे की मां बन गई और समजा के डर से अपनी प्रेग्नेंसी (Woman Hanged for Concealing Pregnancy) को छुपा लिया. गर्भवती होने की बात ना बताना उसे इतना भारी पड़ गया कि उसे फांसी की सजा सुनाई गई, पर मौत उसका बाल भी बांका नहीं कर सकी!

मीडियम वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग (Edinburgh, Scotland) में एक बार है, जहां लोग जमकर शराब पीते हैं पर शायद ही आज के युवाओं को पता होगा उस बार का नाम, किस महिला के नाम पर है. बार का नाम है ‘मैगी डिक्सन का पब’ (Maggie Dickson’s Pub). दरअसल, मैगी डिक्सन, स्कॉटलैंड की रहने वाली एक औरत थी जो मरकर जीवित होने के लिए जानी जाती है.

स्कॉटलैंड में हुआ था जन्म

1700 के दौर में मारगरेट ‘मैगी’ डिकसन (Margaret ‘Maggi’ Dickson) का जन्म स्कॉटलैंड के मुसेलबर्ग (Musselburgh, Scotland) में हुआ था. जिस दौर में वो पैदा हुई थीं, उस वक्त महिलाओं की जिंदगी यातनाओं से भरी थी. उन्हें अपने पति से दबकर रहना पड़ता था, सिर्फ उनकी सेवा करना, बच्चे पैदा करना और उनका पालन-पोषण करना ही उनका काम था. मैगी के घर में भी ऐसा ही था. पिता, मां को पीटा करते थे और एक शराबी थे. मैगी की शादी भी ऐसे ही परिवेश में एक मछुआरे से हुई और उसने दो बच्चों को भी जन्म दिया. पर मैगी ऐसी जिंदगी नहीं जीना चाहती थी. पति गरीब था, घर में पैसे नहीं थे और मैगी को आजादी पसंद थी, ऐश-ओ-आराम पसंद था. बस इसी वजह से उसने अपनी खूबसूरती से मर्दों को फंसाकर उनसे पैसे एंठने की योजना बनाई. पति अक्सर समुद्र में रहता था और मैगी पास के इलाके एडिनबर्ग में मछली बेचने जाया करती थी.

पैसे कमाने के लिए चलाया दूसरे मर्दों से चक्कर

उस दौर में व्यभिचार, पराए मर्द से अफेयर और अबॉर्शन बहुत बड़े अपराध थे. ऐसे दौर में मैगी दूसरे मर्दों से अफेयर कर पैसे कमा रही थी. जब पति की नौकरी नेवी में लग गई और वो लंबे वक्त के लिए समुद्र में चला गया तब मैगी के पास मौका था एक बार में बड़ा हाथ मारे और किसी अमीर व्यक्ति से दूसरी शादी कर ले. इसी ख्याल के साथ उसने इंग्लैंड के न्यूकासल जाने का प्लान बनाया और अपने दोनों बच्चों को एक दोस्त के पास ही छोड़ दिया. मुसेलबर्ग से न्यूकासल जाने का रास्ता बेहद दुर्गम था. तो मैगी बीच रास्ते में एक बार में एक बार में ठहर गई. वहां की मालकिन ने उसे वेट्रेस की नौकरी दे दी, बदले में रहने और खाने का ऑफर दे दिया. मैगी वहां रहने लगी, सब कुछ ठीक चल रहा था. वहीं उसे बार की मालकिन के बेटे से प्यार हो गया जिसका नाम विलियम बेल था. उस युवक को पता था कि मैगी शादीशुदा है, पर वो भी उससे प्यार करने लगा और दोनों के बीच नजदीकियां काफी बढ़ गईं.

पराए मर्द के बच्चे की बनी मां

इस रिश्ते से मैगी प्रेग्नेंट हो गई. जब उसे इसके बारे में पता चला तो वो डर गई क्योंकि उस वक्त ये बहुत बड़ा अपराध था. उसने अपनी प्रेग्नेंसी सभी से छुपाई और खुफिया तरीके से, एक प्रीमैच्योर बच्चे को जन्म दिया. उसने दावा किया कि उसका बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ था, पर लोगों का मानना है कि उसने ही बच्चे को मार डाला था. मैगी ने बच्चे को नदी के किनारे फेंक दिया पर एक मछुआरे ने ऐसा करते हुए देख लिया. मैगी को तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया और एडिनबर्ग की जेल में डाल दिया गया. कुछ लोगों का मानना है कि उसे कंसीलमेंट ऑफ बर्थ एक्ट (प्रेग्नेंसी छुपाने का कानून) के तहत गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ का कहना है कि बच्चे के मर्डर में गिरफ्तार किया गया. उस दौरान प्रेग्नेंसी को छुपाना बहुत बड़ा अपराध था, क्योंकि ये गर्भपात का एक तरीका माना जाता था और इसके लिए मौत की सजा थी. मैगी पर केस चला और वो दोषी पाई गई.

फांसी के बाद जिंदा हुई मैगी

उसे ग्रासमार्केट ले जाया गया, जहां आज मैगी के ही नाम का बार है. वहीं पर उसे फांसी दी गई. जब अपराधियों को फांसी पर लटकाया जाता था, तो उनकी लाश को शोध के लिए मेडिकल स्कूल में दे दिया जाता था, पर मैगी की लाश को परिवार वाले दफनाने के लिए लेते गए. ताबूत में डालकर वो उसे मुसेलबर्ग ले जा रहे थे जब अचानक ताबूत में से खटखटाने की आवाज आने लगी. अचानक उसमें से मैगी बाहर निकल आई और सभी उसे देखकर चौंक गए. असल में फांसी ठीक तरह से नहीं दी गई थी, जिससे उसकी मौत नहीं हुई. जब कोर्ट में ये मामला पहुंचा, तो जज ने कहा कि ये मैगी की किस्मत थी कि वो बच निकली. पर उसे एक बार फांसी दी जा चुकी है, अब दोबारा नहीं दी जा सकती. इस वजह से मैगी को आजाद छोड़ दिया गया. लोगों का मानना है कि मैगी आजाद होने के बाद मुसेलबर्ग लौट गई, पति ने उसे अपना लिया और फिर दोनों के कई और बच्चे भी हुए. इस घटना के बाद वो करीब 50 साल तक जीवित रही थी. उसकी इस अजीबोगरीब कहानी की वजह से लोग उसे ‘आधी लटकी मैगी डिकसन’ (Half-Hangit Maggie Dickson) भी कहते हैं!


 aoz13f
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *