New Delhi: Google के पहले Tablet ने दी दस्तक, फीचर्स ऐसे कि ऐपल आईपैड और गैलेक्सी टैब को मिलेगी कड़ी टक्कर

New Delhi: Google के पहले Tablet ने दी दस्तक, फीचर्स ऐसे कि ऐपल आईपैड और गैलेक्सी टैब को मिलेगी कड़ी टक्कर

Google I/0 2023 में गूगल ने कई खास पेशकश की है. कंपनी ने पिक्सल 7a, पिक्सल फोल्ड के साथ-साथ अपना पहला गूगल पिक्सल टैबलेट भी लॉन्च कर दिया है. सॉफ्टवेयर के तौर पर कंपनी ने Find my device, वॉट्सऐप के लिए WearOS जैसे फीचर्स भी पेश किया है. इतना ही गूगल ने ये भी दिखाया है कि कैसे AI गूगल की सर्विसेज़ को बदल रहा है. बात करें कंपनी के नए प्रोडक्ट की तो कंपनी ने अपने टैबलेट के साथ नए सेगमेंट में एंट्री कर ली है.

कहा जा रहा है कि इसके आने से ऐपल आईपैड और सैमसंग गैलेक्सी Tab S और A-सीरीज़ को कड़ी टक्कर मिल सकती है. कंपनी ने गूगल पिक्सल टैबलेट को $499 (करीब 40,000 रुपये) में पेश किया है, जो कि इसके 128जीबी बेस मॉडल स्टोरेज के लिए है.

Google ने पिक्सेल टैबलेट में 10.95 इंच की LCD स्क्रीन दी है, जो इसे ऐपल के आईपैड 10 वीं-जेनरेशन 10.9 इंच के सीधी टक्कर में रहेगा. इसके डिस्प्ले में टच सपोर्ट है, और यूजर्स कंटेंट बनाने या सिर्फ रैंडम स्क्रिबलिंग के लिए एक स्टाइलस भी खरीद सकते हैं.

पिक्सेल टैबलेट पर डिस्प्ले 2560×1600 (फुल-HD+) रेज़ोलूशन और एक स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. डिस्प्ले के चारों ओर थोड़े मोटे बेज़ल हैं, लेकिन यह यूज़र्स को एक अच्छी देने का काम करेगा.

अच्छा है टैब का कैमरा

हॉरिजॉन्टल ओरिएंटेशन में टैब के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी है, जो कई टैबलेट यूज़र्स के लिए एक पसंदीदा ऑप्शन हो सकता है. पिक्सेल टैबलेट Tensor G2 SoC के साथ आता है.

रियर पैनल, जिसमें सिरेमिक जैसा फिनिश है, उसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा है. इसमें कोई LED फ्लैश नहीं है जिससे कुछ ग्राहक नाखुश हो सकते हैं. पावर के लिए इसमें 27Wh बैटरी से लैस है. टैबलेट को 12 घंटे तक प्लेबैक समय देने का वादा किया गया है.


 caugm4
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *