UP : कई इलाकों से पकड़े गए फर्जी वोटर्स, कन्नौज में मुस्लिम समुदाय से मारपीट का आरोप

UP : कई इलाकों से पकड़े गए फर्जी वोटर्स, कन्नौज में मुस्लिम समुदाय से मारपीट का आरोप

कन्नौज में मुस्लिम वोटर्स से मारपीट का आरोप

समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कन्नौज में भोलानाथ धर्मशाला पोलिंग बूथ पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम समाज के लोगों के साथ मारपीट की है. समाजवादी पार्टी ने इस घटना से संबंधित फोटो और वीडियो ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है.

11 बजे तक कानपुर में सबसे कम वोटिंग

भदोही- 23 प्रतिशत

शाहजहांपुर- 21 प्रतिशत

बुलंदशहर- 28 प्रतिशत

आजमगढ़- 17 प्रतिशत

हमीरपुर- 25 प्रतिशत

चित्रकूट- 24 प्रतिशत

कानपुर- 14 प्रतिशत

अमेठी- 24 प्रतिशत

बदायूं- 25 प्रतिशत

फर्रूखाबाद- 25 प्रतिशत

सुल्तानपुर- 22 प्रतिशत

नोएडा- 28 प्रतिशत

अलीगढ़- 18 प्रतिशत

सोनभद्र- 24 प्रतिशत

कासगंज- 27 प्रतिशत

हमीरपुर में 11 बजे तक 24.87 फीसदी वोटिंग

हमीपुर जिले में 11 बजे तक कुल 24.87 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल कर लिया है.

नगर पालिका

हमीरपुर सदर :- 23.72 मौदहा :- 26.74 राठ :- 26.24

नगर पंचायत

कुरारा :- 21.23 सुमेरपुर :- 20.92 गोहांड :-38.34 सरीला:- 24.91

कन्नौज में मारपीट, फर्जी वोटिंग का आरोप

कन्नौज में निकाय चुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच मारपीट की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में आने वाले सरोजनी देवी आर्य इंटर कॉलेज में फर्जी वोटिंग की शिकायत मिलने पर मारपीट हुई.

मऊ में फर्जी मतदान करते पकड़े गए 12 से अधिक लोग

मऊ जिले के सीओ सिटी धनंजय मिश्रा ने बताया कि निकाय चुनाव के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों से एक दर्ज़न से ज्यादा लोगों को फर्जी मतदान के मामले में हिरासत में लिया गया है.

कानपुर में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी

कानपुर में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है, DM विशाख जी अय्यर ने मतदान केंद्रों की सुरक्षा का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया, मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. पूरे क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस की तैनाती है. मेरा लोगों से अनुरोध है कि आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.

सपा ने स्लो वोटिंग का लगाया आरोप

कन्नौज में सपा ने स्लो वोटिंग का आरोप लगाया. सपा ने कहा कि नगर पालिका परिषद के एम. एम. हायर सेकेंडरी स्कूल पोलिंग, वार्ड नंबर 5 काजी टोला के बूथ नंबर 21, 22, 23 पर स्लो वोटिंग हो रही है. जिला प्रशासन और चुनाव आयोग कृपया संज्ञान ले.

शाहजहांपुर में 9 बजे तक 9.42 प्रतिशत वोट पड़े

शाहजहांपुर जिले में नगर निकाय चुनाव में 12 निकायों के लिए मतदान हो रहा है. यहां 9:00 बजे तक 9.42 प्रतिशत वोट पड़े हैं. जिले के मतदान केंद्रों पर लगी लंबी-लंबी लाइनें मतदान प्रक्रिया में लगे बीएलओ सही से नहीं निभा पा रहे अपनी ड्यूटी, पोलिंग एजेंट भी हीला हवाली में व्यस्त मतदान प्रक्रिया सुस्त

नगर निकाय में भी डबल इंजन की सरकार हो- वी.के. सिंह

गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. केंद्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर और नगर निकाय में भी डबल इंजन की सरकार होनी चाहिए, जिससे प्रदेश के साथ ही शहर का भी विकास हो.

वोट डालना हर एक के लिए जरूरी- मंत्री अरुण कुमार

बरेली में उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अरुण कुमार ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि वोट डालना हर एक के लिए जरूरी है, यह हमारा कर्तव्य है. बता दें कि बरेली जिले के 372 वार्ड और 20 निकाय में चुनाव हो रहा है, जिसमें मेयर, अध्यक्ष और पार्षद के लिए मतदाता मतदान कर रहे हैं. 80 वार्डों में 8 लाख 47 हजार 763 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

सपा ने BJP सांसद सुब्रत पाठक पर लगाया गंभीर आरोप

कन्नौज में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर मतदाताओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. सपा ने ट्वीट कर लिखा कि, "नगर पालिका कन्नौज के वार्ड नंबर 16 छेपट्टी में बूथ संख्या 56, 58, 59 पर भाजपा सांसद सुब्रत पाठक अपने साथियों के साथ मिलकर सपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे हैं.

निकाय चुनाव में BJP बड़ी जीत दर्ज करेगी- मंत्री JPS राठौर

शाहजहांपुर में ही सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने अपने निवास के पास स्थित सुदामा प्रसाद पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपना वोट डाला. उन्होंने बीजेपी की बड़ी जीत होने का दावा किया. जेपीएस राठौर ने कहा कि जनता अब सिर्फ विकास के नाम पर वोट करने का मन बना चुकी है. इसलिए प्रदेश की 17 मेयर सीटों के साथ सभी निकायों पर भारी जीत दर्ज कराकर बीजेपी बड़ा बहुमत हासिल करेगी. उन्होंने शाहजहांपुर मेयर प्रत्याशी आर्चना वर्मा की प्रचंड जीत का दावा किया.

शाहजहांपुर में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बने फर्स्ट वोटर

शाहजहांपुर में यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मतदान किया. सुरेश खन्ना ने सबसे पहले वोट डाला. वोट डालने के बाद सुरेश खन्ना ने कहा कि शाहजहांपुर में पहली बार नगर निगम का चुनाव हो रहा है. जो माहौल दिखाई पड़ रहा है, उससे ऐसा लगता है कि शाहजहांपुर नगर निगम की सीट भाजपा के खाते में जाएगी. सुरेश खन्ना ने विकास और सुशासन के नाम पर मतदान करने को लेकर लोगों से की अपील. उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर के लोग विकास और सिर्फ विकास चाहते हैं.

आजमगढ़ में मतदान केंद्रों के बाहर लगी लंबी लाइन

आजमगढ़ में उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है. शिबली गर्ल्स कॉलेज मतदान केंद्र की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि मतदान केंद्र के बाहर महिलाओं की लंबी लाइन लगी है. महिलाएं मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.

मिर्जापुर में DM-SP कर रहे बूथों का निरीक्षण

मिर्जापुर जिले में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा द्वारा लगातार निकाय चुनाव में बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है. दोनों अधिकारी मतदान केंद्रों पर पहुंचकर लोगों से मतदान को लेकर बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील कर रहे हैं

गाजियाबाद के बूथ नंबर-118 पर 20 मिनट लेट शुरू हुई वोटिंग

गाजियाबाद जिले साहिबाबाद के वार्ड नंबर-10 पप्पू कॉलोनी कम्पोजिट विद्यालय के बूथ नंबर 118 पर 7.20 पर वोटिंग चालू हो सकी है. यहां पर पीठाधीश अधिकारी की लापरवाही रही. इन लोगों ने मशीन को सील करने में 20 मिनट लगा दिया, जिसके कारण 20 मिनट लेट वोटिंग शुरू हुई.

मेरठ में 9 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात

मेरठ में भी निकाय चुनाव को लेकर मतदान जारी है. यहां 15 महापौर, 90 वार्डों में 500 से ज्यादा पार्षद, दो नगर पंचायत, 13 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष और सदस्यों की किस्मत आज मतदान पेटिका में कैद होगी. पूरे जिले में 316 वार्ड, 503 पोलिंग स्टेशन, 1,480 बूथ, 16,09,831 वोटर और सुरक्षा के लिए 9000 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.

गाजियाबाद में भी बूथों पर पहुंच रहे मतदाता

गाजियाबाद जिले में भी दूसरे चरण में वोटिंग हो रही है. राजनगर इलाके में स्थित एक पिंक बूथ की तस्वीर सामने आई है, जिसमें दिख रहा है कि एक दंपति वोटिंग के बाद काफी खुश है. बता दें कि जिले में बनाए गए बूथों पर मतदाताओं का बूथों पर पहुंचना जारी है.

अयोध्या में वोटिंग शुरू, बूथों के बाहर लगी लंबी लाइन

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए अयोध्या में भी दूसरे चरण में मतदान हो रहा है. यहां मतदान केंद्र के बाहर की एक तस्वीर सामने आई है, जहां पर दिख रहा है कि मतदाता बूथों पर पहुंचने लगे हैं. निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

हाथरस में 2 नगर पालिका और 7 नगर पंचायत के लिए मतदान

हाथरस जिले में 2 नगर पालिका और 7 नगर पंचायत के लिए 348 बूथों पर मतदान होगा. यहां मतदाताओं में वोटिंग को लेकर सुबह से उत्साह दिख रहा है. मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे हैं. यहां 166 संवेदनशील, 180 अति संवेदनशील और 13 अति संवेदनशील प्लस बूथ बनाए गए हैं. इसके साथ ही 9 पिंक बूथ बनाए गए हैं. जिले में 3,10,248 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

CM योगी ने ट्वीट कर कहा- ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, "नगर निकाय चुनाव-2023 का आज अंतिम चरण है. सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोकतंत्र के इस उत्सव में अवश्य सहभागी बनें. मतदान जरूर करें. आपका अमूल्य वोट आपके नगर निकाय को और अधिक सशक्त बनाएगा. ध्यान रहे, पहले मतदान, फिर जलपान!

वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे लोग

नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर लोग समय से पहले ही मतदान के लिए पहुंचने लगे हैं. सभी केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मतदान केंद्रों की सुरक्षा तीन घेरों में है. पहले घेरे में बाहरी जनपदों से आई पुलिस फोर्स को लगाया गया है. वहीं दूसरे घेरे में स्थानीय पुलिस फोर्स के अलावा तीसरे घेरे में भ्रमणशील पुलिस तैनात है. संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर घुड़सवार पुलिस को लगाया गया है.

पोलिंग बूथों पर मॉक पोल की तैयारी शुरू

सभी पोलिंग बूथों पर मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल की तैयारी शुरू हो गई है. इसके लिए संबंधित सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट बूथों पर पहुंच गए हैं और पीठासीन अधिकारियों ने वोटिंग मशीन की जांच शुरू कर दी है. साढ़े छह बजे मॉक पोल होगा और सबकुछ ठीक रहा तो ठीक सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी.

UP Nikay Chuanav 2023: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के तहत राज्य के 38 जिलों में आज वोटिंग हो रही है. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, 11 मई को उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, कानपुर देहात और अमेठी समेत राज्य के 38 जिलों में गुरुवार सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई.

दूसरे चरण के लिए शाम सात बजे तक मतदान होगा. राज्य चुनाव आयोग के अनुसार दूसरे चरण के लिए राज्य के 38 जिलों में 1.92 करोड़ से अधिक मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करेंगे. यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए राज्य केमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत झोंकी.

दूसरे चुनाव को लेकर यूपी में मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. यूपी नगर निकाय चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देखा जा रहा है.यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर और अयोध्या नगर निगमों के मेयर का भी चुनाव होगा.

दूसरे चरण में 7 नगर निगमों के मेयर पद के लिए 38 प्रत्याशी

राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि, दूसरे चरण में यूपी के सात नगर निगमों के मेयर के लिए 38 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं पार्षद के 581 पदों के लिए 3,840 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि, दूसरे चरण में 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका परिषदों के 2,520 सदस्यों के लिए 13,315 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

राज्य चुनाव आयुक्त मनोज कुमार के मुताबिक, नगर पंचायतों के 267 अध्यक्ष के पद के लिए 2,942 उम्मीदवार और इन नगर पंचायतों के 3,459 सदस्यों के पद के लिए 17,997 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.बता दें कि, यूपी नगर निकाय चुनाव के लिए 4 मई को वोटिंंग हुई थी. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजों का ऐलान 13 मई को होगा.


 i2x5qq
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *