बरेली की अशोका फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 4 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत, 6 झुलसे

बरेली की अशोका फोम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 4 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत, 6 झुलसे

उत्तर प्रदेश के बरेली में दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर स्थित अशोका फोम फैक्ट्री में बुधवार रात भीषण आग लग गई. जिसमें 4 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं 6 मजदूर आग में बुरी तरह झुलस गए. जिन्हे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आग इतनी भयानक थी कि दमकल टीम लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा पाई. आग पर काबू पाने के बाद ही टीम फैक्ट्री के अंदर से मजदूरों के शवों को निकाल पाई. चारों मृतकों के शव बुरी तरह से जल गए हैं.

हालांकि कितना नुकसान हुआ अभी इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कई करोड़ रुपए का सामान जलकर राख हो गया है. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस वक्त लगभग 50 कर्मचारी वहां काम कर रहे थे. जैसे ही आग की सूचना मिली तो कई कर्मचारी फौरन बाहर आ गए, लेकिन कुछ कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर ही फंसे रह गए.

फैक्ट्री में बनाए जाते हैं गद्दे

अशोका फोम की जिस फैक्ट्री में आग लगी है इसमें गद्दे बनाए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक लगभग 7 बजे के आसपास फैक्ट्री में एक तेज धमाका हुआ और उसके बाद अचानक आग लग गई. जिस कारण फैक्ट्री के हिस्से की छत गिर गई. फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने जब ये आग देखी तो भगदड़ मच गई. कर्मचारियों ने फौरन आग की सूचना दमकल को दी. जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंच गई. धमाका इतना तेज था कि आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे.

आग इतनी भयानक थी कि दमकल टीम और पुलिस का देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलता रहा. आग में जले सभी लोगों को फौरन बरेली अस्पताल भेजा गया. आग की सूचना मिलने के बाद सीओ फरीदपुर गौरव सिंह के साथ कलेक्टर शिवाकांत द्विवेदी भी घटनास्थल पहुंच गए थे.


 tyxmyx
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *