Bareilly: ऑफिस में घुसकर BJP विधायक से अभद्रता, जान से मारने की दी धमकी, 2 लोगों पर FIR

Bareilly: ऑफिस में घुसकर BJP विधायक से अभद्रता, जान से मारने की दी धमकी, 2 लोगों पर FIR

बरेली: उतर प्रदेश के बरेली के कस्बा फरीदपुर से भाजपा विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल को जान से मारने की धमकी मिली है. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. विधायक के दूसरे क्षेत्र की पैरवी करने से मना करने के बाद विधायक और उनके कार्यालय प्रभारी को जाति सूचक शब्द और जान से मारने की धमकी दी गई है. फरीदपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद अपनी जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश कर रही है.

दरअसल विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल को जान से मारने की धमकी दी गई है. भाजपा विधायक ने दूसरे क्षेत्र में पैरवी से इन्कार कर दिया था. जिसके बाद कार्यालय प्रभारी पुष्पेंद्र बघेल ने चनेहटा गांव निवासी अमृत पाल और एक अज्ञात के विरुद्ध एससी-एसटी एक्ट, धमकी देने की धाराओं में प्राथमिकी कराई है.

पहले चाय पी फिर काम करने से किया इंकार तो देने लगा MLA को गाली

कार्यालय प्रभारी पुष्पेंद्र बघेल ने FIR में बताया कि 29 अप्रैल की शाम करीब 7:15 कैंट के चनेहटा निवासी अमृतपाल अज्ञात साथी संग विधायक कार्यालय पर पहुंचा. उसने विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल से एक मामले में मिलने की बात कही थी. वो विधायक से मिले और बैठकर चाय पी साथ ही विधायक ने उनकी पूरी बात सुनी. विधायक ने बात सुनने के बाद कहा कि आपका मामला दूसरे क्षेत्र का है. वहां के विधायक से मिलो. वह तुम्हारा काम कराएंगे.

इस के बाद अमृतपाल आग बबूला हो गया और झगड़े पर आमादा हो गया. विधायक को धमकाने लगे और गालियां देने लगा. कार्यालय में शोर की जानकारी पर कई कार्यकर्ता भी पहुंच गए. सभी ने मिलकर अमृतपाल को शांत कराया. वहीं एक हफ्ते बाद अब FIR विधायक की तरफ से दर्ज कराई गई है.

पुलिस जांच में जुटी

वही इस मामले में इंस्पेक्टर फरीदपुर दयाशंकर ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर मामले में प्राथमिकी लिखी गई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद जांच की जाएगी और जांच के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही मामले में हर बिंदु को ध्यान में रखकर जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. क्षेत्र में भी यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.


 oynamr
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *