New Delhi: राहुल गांधी को DU हॉस्टल ने भेजा नोटिस, भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी

New Delhi: राहुल गांधी को DU हॉस्टल ने भेजा नोटिस, भविष्य में ऐसा ना करने की चेतावनी

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के पीजी मेन्स हॉस्टल के अध्यक्ष (प्रोवोस्ट) ने पिछले हफ्ते के ‘अचानक’ हॉस्टल के दौरे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नोटिस जारी किया और कहा कि ‘राष्ट्रीय पार्टी के जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त नेता का ऐसा आचरण मर्यादा से परे है.’

अध्यक्ष केपी सिंह द्वारा गांधी को भेजे गए दो पेज के नोटिस में कहा गया है कि यह घटना अतिचार और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार जैसी है और उनसे भविष्य में ऐसा कोई कदम उठाने से परहेज करने को कहा है. अध्यक्ष ने कहा कि तीन वाहनों के साथ गांधी का परिसर में ‘अप्रत्याशित प्रवेश’ छात्रावास के निर्धारित नियमों का उल्लंघन है.

अध्यक्ष ने नोटिस में छात्रावास की सूचना और नियमों की पुस्तिका के नियम 15.13 का उल्लेख किया है, जिसमें कहा गया है, ‘कोई भी व्यक्ति शैक्षणिक और निवासी परिषद गतिविधियों के अलावा छात्रावास परिसर में किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होगा.’ राहुल गांधी ने 5 मई को विश्वविद्यालय के पीजी मेन्स हॉस्टल का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कुछ छात्रों के साथ बातचीत की और उनके साथ दोपहर का भोजन किया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को ही बताया था कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक नोटिस जारी कर भविष्य में परिसर के किसी भी ‘अनधिकृत’ दौरे के प्रति आगाह करेगा. विश्वविद्यालय के कुलसचिव विकास गुप्ता ने कहा था, ‘यह एक अनधिकृत दौरा था. जब उन्होंने वहां प्रवेश किया उस वक्त कई छात्र दोपहर का भोजन कर रहे थे. हम अपने परिसर में इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम राहुल गांधी को एक नोटिस भेजकर उनसे कहेंगे कि उन्हें दोबारा इस तरह की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए और छात्रों की सुरक्षा को खतरे में नहीं डालना चाहिए.’

राहुल के दौरे के एक दिन बाद, 6 मई को विश्वविद्यालय ने एक कड़ा बयान जारी कर कहा था कि ‘अचानक और अनधिकृत’ प्रवेश ने छात्रावास में रह रहे छात्रों, और उनके (कांग्रेस नेता के) लिए भी सुरक्षा की गंभीर चिंता पैदा की है. बयान में कहा गया था, ‘विश्वविद्यालय प्रशासन इस तरह के अनधिकृत प्रवेश की घटनाओं की पुनरावृत्ति टालने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा.’


 325u75
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *