मई के आखिरी हफ्ते में चलेगी रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन, हटिया यार्ड में तैयारी जारी

मई के आखिरी हफ्ते में चलेगी रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन, हटिया यार्ड में तैयारी जारी

रांची: टाइम इज मनी… इसी सिद्धांत और फार्मूले को लेकर देशभर में वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है. रांची रेल डिवीजन में भी वंदे भारत का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, वंदे भारत का परिचालन मई के आखिरी हफ्ते में रांची से पटना के बीच शुरू होने की संभावना है. इसको लेकर हटिया यार्ड के वाशिंग एरिया में वंदे भारत की तैयारी पूरी कर ली गई है.

एक तरफ वंदे भारत के स्वागत के लिए रांची रेलमंडल पूरी तैयारी के साथ खड़ा नजर आ रहा है, तो वहीं यात्रियों की बेसब्री भी इस ट्रेन को लेकर बढ़ती जा रही है. प्राय: लोग इसकी तारीख और तैयारियों को लेकर जानना चाहते हैं.

वंदे मारत को लेकर तैयारी

* हटिया यार्ड में वंदे भारत को लेकर तैयारी पूरी.

* हटिया यार्ड में मेंटेनेंस को लेकर पूरा सिस्टम तैयार.

* वंदे भारत को लेकर ट्रैक तैयार.

* 25 हजार वोल्ट ओवररेटेड वायर लगाए गए.

* 4, 8, 12 या 16 कंपोजीशन की होगी वंदे भारत की बोगी.

* वंदे भारत ट्रेन से पहले पहुंचेगी रैक.

दरअसल, रांची से हर दिन पटना और बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या बसों और ट्रेनों में उमड़ती है. ऐसे में जो यात्री रांची से पटना की 9 घंटे की दूरी 6:30 घंटे पूरी करना चाहते हैं, उनके लिए वंदे भारत बेस्ट ऑप्शन होने वाली है. रांची रेल डिविजन के यात्रियों में भी वंदे भारत को लेकर उत्साह नजर आ रहा है.

खासकर ऐसे यात्री जिनका अक्सर पटना से बिहार आना जाना लगा रहता है वे वंदे भारत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लोग उस खास पल को जल्द से जल्द देखना चाहते हैं जब रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे और बिहार-झारखंड में ट्रेन परिचालन का एक इतिहास रचा जाएगा.


 vyqvmx
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *