नई दिल्ली: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला नौ मई को आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में एमआई की टीम को 21 गेंद शेष रहते छह विकेट से बड़ी जीत मिली. मैच के दौरान मुंबई के सदाबहार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला जमकर चला. उन्होंने टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद में 237.14 की स्ट्राइक रेट से 83 रन की विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके एवं छह बेहतरीन छक्के निकले.
मैच के दौरान सूर्यकुमार ने आरसीबी के सभी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी को देख पूर्व क्रिकेटर भी अचंभित नजर आए. लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं. इस बीच जहीर खान ने भी उनकी प्रशंसा की है. उन्होंने एक शो के दौरान थोड़ा मजाकिया लहजे में कहा कि विपक्षी टीम को उनको रोकने के लिए पीछे से बल्ला पकड़ना होगा या उनके पैर पकड़ने पड़ेंगे.
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘उनको उसका पीछे से बल्ला या पैर पकड़ना पड़ेगा. वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं. मुश्किल समय था, लेकिन उन्होंने लय हासिल कर लिया है. ये गेंदबाजों के लिए अच्छी खबर नहीं है. वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं. उनके खिलाफ कोई भी प्लेसमेंट मदद नहीं करती है. मैं उनको जब भी बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं, मुझे ऐसा प्रतीत होता है गेंदबाज उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर खिलाने की कोशिश कर रहे हैं. एक तरफ चार क्षेत्ररक्षक होने के बावजूद वह चौके लगा देता है. उसे रोकना बहुत मुश्किल है.’
मुंबई को मिली जीत:
बात करें इस मुकाबले के बारे में तो आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वानखेड़े स्टेडियम में छह विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने इसे 16.3 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने जहां 83 रन की उम्दा पारी खेली. वहीं चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नेहल वढेरा ने नाबाद 52 रन का योगदान दिया.