नई दिल्ली क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ा मुकाम पाने के बाद इमरान खान ने मुल्क की राजनीति में कदम रखा और यहीं से उनकी मुश्किलें शुरू हो गईं. राज खुलने लगे. रंगीनियों के किस्से अब केवल गॉसिप नहीं, बल्कि आधिकारिक तौर पर सामने आ रहे थे. क्रिकेटर के तौर पर बात करें तो इमरान बेजोड़ रहे हैं. 88 टेस्ट मैचों में 362 विकेट लेने वाले इमरान ने 37 की औसत से 3807 रन भी बनाए थे. उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में होती थी.
इमरान खान का करियर जब शबाब पर था तो बॉलीवुड एक्ट्रेस से लेकर इंग्लैंड तक में कई महिलाओं से उनका नाम जोड़ा जाता रहा. इनमें से कितने मामले सही थे या महज अफवाह यह तो कहा नहीं जा सकता, लेकिन कम से कम एक के बारे में सब कुछ साफ है. बात 1987-88 की है. इमरान खान को तब ब्रिटिश मीडिया प्लेबॉय भी बुलाती थी. इसी दौर में इमरान खान की मुलाकात इंग्लिश उद्योगपति गॉर्डन वाइट की बेटी सीता वाइट से एक नाइट क्लब में हुई. दिलफेंक इमरान का सीता के साथ अफेयर करीब तीन साल से ज्यादा चला. इस बीच सीता वाइट प्रेगनेंट हो गईं.
1992 में सीता वाइट ने एक बच्ची को जन्म दिया. उसका नाम रखा गया टिरियन वाइट. सीता वाइट ने करीब तीन साल तक इस बात पर चुप्पी साधे रखी कि टिरियन का पिता कौन है. इधर, इमरान ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा. इमरान ने उनकी जीवनी लिखने वाले इवो टेनेंट को भी इस संबंध में कुछ नहीं बताया था. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने टेनेंट को यह तो बताया कि वह लॉर्ड गॉर्डन को जानते थे, लेकिन सीता का जिक्र नहीं किया था.
1995 में जब इस राज से पर्दा उठा तो उस वक्त इमरान जेमिमा गोल्ड स्मिथ से निकाह कर चुके थे. टिरियन की जानकारी सामने आने पर इमरान ने इसे आधारहीन आरोप कहकर खारिज कर दिया था, लेकिन सीता वाइट ने कैलिफोर्निया की अदालत में मुकदमा दाखिल कर दिया. इस केस में इमरान ने डीएनए टेस्ट कराने से मना कर दिया था. 1997 में कैलिफोर्निया की कोर्ट ने फैसला सुनाया कि इमरान ही टिरियन वाइट के पिता हैं. बता दें कि इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. यह कार्रवाई अल कादिर यूनिवर्सिटी ट्रस्ट स्कैम केस में की गई है. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हंगामा बरपा है.