New Delhi: एंड्रॉयड फोन में छुपी हैं ये 3 सीक्रेट Setting, सालों से स्मार्टफोन यूज़ करने वाले भी यकीनन नहीं जानते होंगे

New Delhi: एंड्रॉयड फोन में छुपी हैं ये 3 सीक्रेट Setting, सालों से स्मार्टफोन यूज़ करने वाले भी यकीनन नहीं जानते होंगे

फोन के बिना लगता है कि हम एक कदम भी नहीं चल सकते हैं. ये हमारी लाइफस्टाइल का एक हिस्सा बन गया है. इसी को देखते हुए मोबाइल बनाने वाली कंपनियां भी भी फोन में ढेरों नए-नए फीचर्स का एक्सपेरिमेंट करती हैं, ताकि यूज़र्स का एक्सपीरिएंस आए दिन बेहतर होता रहे.

हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल सालों से कर रहे हैं, लेकिन अभी भी वह कई फीचर्स के बारे में यकीनन नहीं जानते होंगे.

1)फोन की रिस्पॉन्स स्पीड को बढ़ाया जा सकता है:- इसके लिए आपको Settings पर जाना होगा. फिर नीचे की तरफ स्क्रोल करें और यहां आपको System सेक्शन में Build Number मिलेगा.

इसपर आपको 7 बार टैप करना होगा, और आपको डेवलपर होने का मैसेज मिल जाएगा. अब आप पिछले Menu में वापस चले जाएंगे तो देखें System ऑप्शन में आपको Developer ऑप्शन मिल जाएगा.

इसमें Window Animation Scale पर जाएं, फिर Transition animation स्केल पर टैप करें और Animator duration scale पर जाएं. अब सबको 0.5x पर सेट कर दें या Off कर दें. अब जब आप कोई मेनू या ऐप खोलेंगे तो बहुत तेजी से खुल जाएगा.

2-चुनिंदा लोगों की Call अटेंड करना

जब आपके पास किसी भी नंबर से फालतू के पार्ट टाइम जॉब वाले कॉल या मैसेज आते हैं तो यकीनन परेशानी होती है. इस तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए, ‘Do Not Disturb’ फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बहुत कम लोग जानते हैं कि एंड्रॉयड फोन में Do not disturb में Priority मोड भी होता है. हालांकि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको कॉन्टैक्ट लिस्ट में priority सेट करना पड़ेगा.

Screen Magnifier: अगर आपकी आंखों की रोशनी कम है तो आप अपने फोन में एक खास सेटिंग कर सकते हैं. स्क्रीन मैग्निफायर फीचर को ऑन करने के लिए, आपको Settings पर जाना होगा, फिर Accessibility पर क्लिक करना होगा, और यहां आपको Magnification ऑप्शन मिल जाएगा.


 jqbzz9
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *