Jalaun: शिक्षक की गुंडई, BSA ऑफिस में घुसकर की अभद्रता, FIR दर्ज

Jalaun: शिक्षक की गुंडई, BSA ऑफिस में घुसकर की अभद्रता, FIR दर्ज

Jalaun: उत्तर प्रदेश के जालौन में एक शिक्षक की दबंगई देखने को मिली है. यहां जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में अधीनस्थों के साथ बैठक कर रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक शिक्षक ने उन्हीं के ऑफिस में जबरन घुसकर अभद्रता करते हुए उन्हे जान से मारने की धमकी दी है. जिस पर कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने उन्हे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन शिक्षक ने उनके साथ भी अभद्रता की, यह घटना कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं अब ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है. साथ ही शिक्षक के खिलाफ कोतवाली में मामला भी दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मामला जालौन के उरई स्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का है. जहां जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार अपने कार्यालय में सोमवार शाम 5 बजे के करीब अपने अधीनस्थ उरई क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी मुक्तेश्वर कुमार, जालौन के खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह, जिला समन्वयक श्याम जी गुप्ता, आशुलिपिक त्रिलोकी, कनिष्ठ सहायक अनिल गुप्ता और अन्य कार्यालय स्टाफ के साथ मिलकर सरकारी कार्य कर रहे थे.

ऑफिस में घुसकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ शिक्षक ने की बदतमीजी

उसी दौरान महेवा विकासखंड के ग्राम पिरौधा के उच्च प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यक शैलेंद्र सिंह बिना अनुमति के कार्यालय में घुस आया और अमर्यादित अभद्र एंव असंसदीय भाषा का प्रयोग करने लगे, जिसे सुनकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने शैलेंद्र की समस्या के बारे में जानना चाहा तो, इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने समस्या न बताकर लगातार अपशब्दों का प्रयोग किया.

जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों ने शिक्षक शैलेंद्र को अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने से मना किया, जिस पर शिक्षक शैलेंद्र ने स्टाफ के साथ भी अभद्रता की, मामला बढ़ता देख बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उसे पहले ही शैलेंद्र सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार को जान से मारने की धमकी देकर भाग गया.

पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज की

वहीं यह घटना कार्यालय में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वही इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक पिपरौंधा शैलेंद्र के विरुद्ध थाना कोतवाली में तहरीर दे दी, जिस पर पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 187, 504 506 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है, साथ ही शिक्षक की गिरफ्तारी का प्रयास शुरू कर दिया गया. वहीं इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक शैलेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

Leave a Reply

Required fields are marked *