8 पारी 556 रन फिर भी चयनकर्ताओं ने की अनदेखी

8 पारी 556 रन फिर भी चयनकर्ताओं ने की अनदेखी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) के लिए चोटिल केएल राहुल की जगह पर विकेटकीपर इशान किशन (Ishan Kishan) को स्क्वॉड में शामिल किया है. 7 जून से द ओवल में खेले जाने वाले इस फाइनल के लिए भारतीय बोर्ड ने स्टैंडबाय खिलाड़ियों के नाम की भी घोषणा की जो टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे. केएल राहुल जब चोटिल हुए थे, तब यह कयास लगाया जा रहा था कि सरफराज खान (Sarfaraza Khan) को उनकी जगह टीम में मौका मिल सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं. सरफराज को फिर चयनकर्ताओं ने दरकिनार कर दिया. मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट में रनों का ढेर लगाने वाले सरफराज खान को समझ नहीं आ रहा कि अब वो करें तो क्या करें. उन्हें चयनकर्ताओं ने रिजर्व खिलाड़ी के लायक भी नहीं समझा.

आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे सरफराज खान ने इस सीजन रणजी ट्रॉफी मैचों में 8 पारियों में 556 रन बनाए थे जिसमें 3 शतक शामिल है. सरफराज पिछले कई सीजन से रणजी में रन बना रहे हैं लेकिन उन्हें नेशनल टीम में मौका नहीं मिल रहा है. दूसरी ओर, इशान किशन की बात करें तो उन्हें भी अभी टेस्ट डेब्यू का इंतजार है. इशान को पिछले साल बांग्लादेश दौरे के लिए टेस्ट स्कॉड में शामिल किया गया था लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे. झारखंड के इस विकेटकीपर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट टीम में जगह मिली थी लेकिन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. चयनकर्ताओं ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया है.

इशान किशन बनाम सरफराज खान

24 वर्षीय इशान किशन ने 48 फर्स्ट क्लास मैचों में 6 शतक और 16 अर्धशतकों की मदद से 2985 रन बनाए हैं जिसमें 273 रन उनका हाईएस्ट स्कोर रहा है. इशान किशन का इस दौरान औसत 38.76 रहा है जबकि स्ट्राइक रेट लगभग 69 का है. दूसरी ओर, 25 साल के सरफराज ने 37 प्रथमश्रेणी मैचों में 13 शतक और 9 अर्धशतक के दम पर 3505 रन बनाए हैं. इस दौरान सरफराज का औसत 79.65 रहा है. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 301 रन बनाए हैं. सरफराज ने अभी तक 70.21 के स्ट्राइक रेट से रन जुटाए हैं.

इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल

बीसीसीआई ने इशान किशन को तो केएल राहुल की जगह टीम में शामिल कर लिया लेकिन क्या वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन पाएंगे? यह सबसे बड़ा सवाल है. ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद टेस्ट क्रिकेट में केएस भरत फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विकेट के पीछे शानदार प्रदर्शन किया था. टीम मैनेजमेंट इशान को डब्ल्यूटीसी फाइनल में डेब्यू का मौका देगी, इसकी उम्मीद बेहद कम है.


 stixh0
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *