New Delhi: फालतू के कॉल्स से दिनभर होते हैं परेशान? ऐसे ब्लॉक करें अननोन नंबर्स

New Delhi: फालतू के कॉल्स से दिनभर होते हैं परेशान? ऐसे ब्लॉक करें अननोन नंबर्स

How to block spam calls: अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपको भी कई बार स्पैम कॉल्स और मैसेज से परेशानी हुई होगी. ऐसे कॉल्स न सिर्फ लोगों को डिस्टर्ब करते हैं, बल्कि इनसे फ्रॉड्स का भी खतरा रहता है. अगर आप सोच रहे होंगे कि केवल इन्हें ब्लॉक कर रिपोर्ट कर देने से काम हो जाएगा. तो ऐसा नहीं है, क्योंकि इनके पास लोगों को कॉल करने के लिए अलग-अलग तरीके और नबंर होते हैं. ऐसे में अननोन कॉलर्स से निपटने के लिए गूगल और ऐपल दोनों ही कुछ फीचर्स ऑफर करते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो सबसे पहले आपको अपने फोन के Phone ऐप को ओपन करना होगा. इसके बाद स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर से थ्री-डॉट आइकन पर टैप करना होगा और Call History को सेलेक्ट करना होगा.

इसके बाद किसी अननोन नंबर के कॉल पर जाएं. इसे टैप करने के बाद आपको कुछ ऑप्शन्स मिलेंगे. आगे बढ़ने पर आपको स्क्रीन के बॉटम में ब्लॉक और रिपोर्ट का ऑप्शन मिल जाएगा. लेकिन, अगर सभी अननोन नंबर्स को ब्लॉक करना चाहते हैं. तो इसका समाधान भी गूगल के पास है. इसके लिए आपको फिर से फोन ऐप ओपन करना होगा. फिर थ्री-डॉट पर क्लिक कर सेटिंग्स पर जाएं. यहां आपको ब्लॉक नंबर्स का ऑप्शन मिलेगा. इसके अंदर आपको block calls from unknown numbers का ऑप्शन दिखाई देगा. इसे ऑन करना होगा.

इसे ऑन करने के बाद आपको किसी भी प्राइवेट या अननोन नंबर्स से कॉल नहीं आएंगे. साथ ही अगर आपने विजुअल voicemail किया हो. तब भी ब्लॉक्ड कॉलर्स वॉयसमेल्स भी नहीं छोड़ पाएंगे.

iPhone में ऐसे ब्लॉक करें अननोन नंबर्स:

अगर आप iPhone में अननोन नंबर्स को ब्लॉक करना चाहते हैं तो आपको Silence Unknown Callers फीचर का इस्तेमाल करना होगा. ये फीचर उन फोन नंबर्स को ब्लॉक कर देता है, जिसे आपने कभी कॉन्टैक्ट न किया हो और न ही अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव किया हो. हालांकि, उन नंबर्स से फोन आते रहेंगे, जिन्हें आपने टेक्स्ट या ई-मेल किया हो.

इसके लिए सबसे पहले आपको Settings > Phone पर जाना होगा. फिर इसके बाद नीचे की स्क्रोल कर आना होगा और Silence Unknown Callers पर टैप करना होगा. इसके बाद इस टॉगल को इनेबल करना होगा. इस फीचर को ऑन करने से पहले ध्यान रखें कि आपने जरूरी नंबर्स को अपने फोन में सेव कर लिया हो.

ऐसे एक्टिवेट करें डू नॉट डिस्टर्ब (DND):

अगर आप मार्केटिंग वाले कॉल्स से निजात पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको DND ऑन करना होगा. ये सर्विस टेलीकॉम ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा नेशनल कस्टमर प्रेफरेंस रजिस्टर (NCPR) के जरिए उपलब्ध कराई जाती है.

इसके लिए आपको SMS ऐप ओपन करना होगा और START टाइप करना होगा.

फिर इस मैसेज को 1909 पर भेजना होगा.

इसके बाद आपको कैटेगरी लिस्ट के साथ एक मैसेज मिलेगा. जैसे- बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी.

फिर आपको दिए हुए कैटेगरी कोड को रिप्लाई करना होगा. अगर आप सभी कैटेगरी को ब्लॉक करना चाहते हों तो आपको O टाइप करना होगा.

इसके बाद आपको आपके सर्विस प्रोवाइडर से कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा और DND सेवा 24 घंटे के भीतर शुरू हो जाएगी.


 i4e0h6
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *