Twitter: शुरुआत में जुड़े आधे से अधिक ब्लू टिक सब्सक्राइबर भागे, अब 1 लाख भी नहीं

Twitter: शुरुआत में जुड़े आधे से अधिक ब्लू टिक सब्सक्राइबर भागे, अब 1 लाख भी नहीं

Twitter Blue Tick : जिस ट्विटर ब्लू को बिजनेस प्लान बनाकर एलन मस्क ने लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाया था, उस ट्विटर ब्लू को लोग उतना पसंद नहीं कर रहे. एलन मस्क को इससे कहीं ज्यादा बेहतर रिस्पॉन्स की उम्मीद थी. शुरुआत में ट्विटर ब्लू लेने वाले आधे से ज्यादा लोग उसका सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर चुके हैं. मतलब साफ है कि मस्क को ये आइडिया चाहे कितना भी पसंद हो, लेकिन ट्विटर यूजर्स को ये नागवार गुजरा है. इसका एक दूसरा कारण ट्विटर के को-फाउंडर रहे जैक डोर्सी द्वारा लाया गया नया सोशल मीडिया प्लेटफार्म भी है, जिसका नाम है ब्लूस्काई (Bluesky). अभी तक की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लूस्काई ट्विटर जैसा ही है और फ्री है. इससे कई हस्तियां भी जुड़ चुकी हैं.

बात करते हैं ट्विटर की. टेक वेबसाइट Mashable की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ब्लू को शुरुआत में करीब डेढ़ लाख लोगों ने सब्सक्राइब किया था. लेकिन 30 अप्रैल तक इनमें से केवल 68 हजार 157 सब्सक्राइबर्स बचे थे. यानी करीब 80 हज़ार लोग अपने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन कैंसिल कर चुके हैं, जो कि कुल सब्सक्राइबर बेस के आधे से ज्यादा यूजर्स हैं.

बता दें कि ट्विटर ने बीते साल नवंबर में ट्विटर ब्लू लॉन्च किया था, ये डेढ़ लाख सब्सक्राइबर उसी दौरान जुड़े थे.इस रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 54 प्रतिशत लोगों ने ट्विटर ब्लू छोड़ा है, ये एक चिंता की बात है. क्योंकि ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन की बात करें तो ये नंबर काफी हाई है. जबकि, सब्सक्रिप्शन बेस्ड बिजनेस की बात करें तो सर्विस छोड़ने वालों का ओवरऑल प्रतिशत 5.57 प्रतिशत है.

क्यों छोड़ रहे हैं लोग ट्विटर ब्लू?

इसकी वजह साफ नहीं है. हालांकि, कुछ बेसिक फीचर्स में अपग्रेड जैसे ट्वीट एडिट, लंबे ट्वीट और लंबे वीडियोज़ ट्वीट करने की सुविधा के अलावा ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को कुछ अलग सुविधा नहीं मिल रही थी.ये सुविधाओं में अपग्रेड तो है, लेकिन ये फीचर्स इतने प्रॉमिसिंग नहीं हैं कि इसके लिए महीने के आठ डॉलर दिए जाएं.

हालांकि, कई लोगों ने बाद में भी ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब किया है, इस डेटा में वो लोग शामिल नहीं हैं. Mashable की रिपोर्ट शुरुआती डेढ़ लाख सब्सक्राइबर्स को लेकर है. ट्विटर ब्लू के पास टोटल करीब 4.4 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. इनमें से आधे सब्सक्राइबर्स वो हैं जिनके 1000 से कम फॉलोअर्स हैं. वहीं, करीब 2270 सब्सक्राइबर्स ऐसे हैं जिनके ज़ीरो फॉलोअर्स हैं.


 foxnrt
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *