फर्जी दस्तावेज बनाकर वक्फ की जमीन हथियाई, अतीक-मुख्तार पर बोर्ड के चेयरमैन का खुलासा

फर्जी दस्तावेज बनाकर वक्फ की जमीन हथियाई, अतीक-मुख्तार पर बोर्ड के चेयरमैन का खुलासा

लखनऊ: माफिया अतीक अहमद और अशरफ भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की पुलिस अब भी माफिया बंधुओं की अवैध संपत्तियों को खंगालने में जुटी है. इस बीच, पता चला है कि अतीक अहमद ने वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर भी अवैध रूप से अपना कब्जा जमा लिया था. साथ ही अतीक की समय-समय पर मदद पहुंचाने वाले मुख्तार अंसारी ने भी कुछ ऐसा ही किया. अब इस पर शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी ने बड़ा खुलासा किया है.

अली जैदी के मुताबिक, वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को हथियाना माफियाओं के लिए सबसे आसान काम है. गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद ने भी ऐसा ही किया था. उसने वक्फ की जमीन पर एक कॉम्प्लेक्स बना लिया था. अली जैदी ने बताया कि फर्जी दस्तावेज बनाकर अवैध तरीके जमीन की रजिस्ट्री हुई. इसी तरह मुख्तार अंसारी ने भी अपनी पत्नी अफशा अंसारी के नाम पर अफसरों की मिलीभगत कर वक्फ की संपत्तियां कब्जा ली.

अली जैदी ने बताया कि वक्फ बोर्ड की इस जमीन की कीमत करोड़ों रुपये की है. इस पूरे मामले के बारे में प्रशासन को अवगत कराया गया है. साथ ही इम मुद्दे के समाधान के लिए सरकार से मदद मांगी गई है. शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी के अनुसार, वक्फ की दो संपत्तियों पर अतीक और मुख्तार का कब्जा है. पहली संपत्ति प्रयागराज में ही है. यहां माफिया अतीक अहमद ने एक इमामबाड़े को तोड़कर कांप्लेक्स का निर्माण करवा लिया था. वहीं, दूसरी संपत्ति लखनऊ में है.

अतीक की अवैध संपत्तियों का पता लगा रही यूपी एसटीएफ

अतीक अहमद की बाद यूपी एसटीएफ उसकी अवैध संपत्तियों का पता लगा रही है. पुलिस के अनुसार, अतीक अहमद की नेपाल, यूपी और राजस्थान में कई बेनामी संपत्तियां हैं. बताया जा रहा है कि नेपाल में अतीक का होटल का बड़ा कारोबार था. वहीं, प्रयागराज में कई होटल और रेस्टोरेंट के मालिक ऐसे थे, जो अतीक को समय-समय पर पैसा पहुंचाते. प्रयागराज में अतीक ने कई होटलों को अपने कब्जे में ले रखा था.


 yjourp
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *